23.1 C
Ranchi
Tuesday, September 17, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaपशुपालन विभाग एवं जेएसएलपीएस के संयुक्त तत्वाधान में 20 लाभुकों के बीच...

पशुपालन विभाग एवं जेएसएलपीएस के संयुक्त तत्वाधान में 20 लाभुकों के बीच बकरी बकरा यूनिट का हुआ वितरण

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित घाघरा ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को दिन के 2:00 बजे पशुपालन विभाग और जेएसएलपीएस के संयुक्त तत्वाधान में मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत बकरा बकरी यूनिट का वितरण 20 लाभुकों के बीच किया गया। इस क्रम में प्रखंड क्षेत्र के 20 परिवार के बीच चार बकरी और एक बकरा यूनिट का वितरण किया गया।

मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर सीमा एक्का ने लाभुकों को एक एक यूनिट बकरा बकरी दिया। साथ ही पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि आप सभी लाभुक पशुपालन के माध्यम से लाभ उठाएं ।बकरी पालन कर आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएं और लोगों को भी पशुपालन के लिए प्रेरित करें। ताकि उनका भी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। इसके साथ ही दवा का वितरण भी किया गया।

वीएलएफसी अभिनंदन ने बताया कि 90% सब्सिडी पर लाभुकों को बकरी पालन हेतु एक एक यूनिट बकरा बकरी दिया गया है। मौके पर उपस्थित लोगों में अमित आइंद,हेमंत मांझी,जयप्रकाश पासवान,पार्वती देवी,बरती देवी,पुष्पा देवी,गंगोत्री देवी सहित कई लाभुक शामिल थे।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments