16.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaजेठ जतरा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जेठ जतरा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित ईचा बाजारटाड़ में बिराटगड़ ईचा द्वारा पचौरा जेठ जतरा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस क्रम में 25 खोड़हा दल शामिल हुए।जहां अपना नृत्य व गीत प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मुखिया आदित्य भगत ने फीता काटकर किया।मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मुखिया आदित्य भगत ने कहा कि जेठ जतरा का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया है। हमें अपने संस्कृति सभ्यता परंपरा को संजोग के रखने की जरूरत है। पूर्वजों से मिली धरोहर को आगे बढ़ाने की जरूरत है।

मेला का मुख्य उद्देश्य आपसी मेलजोल होता है।लोग एक दूसरे से मिलकर अपने दुख सुख को बाटते है। वहीं लोगों को सांस्कृतिक कार्यक्रम का शांतिपूर्ण माहौल में आनंद लेने की बात कही।वही उक्त जतरा में विभिन्न मिठाई व खिलौने की कई दुकानें लगी। लोगों ने जमकर खरीदारी की। मौके पर वार्ड सदस्य शीतल उरांव, बिपिन बिहारी भगत,शीशम भगत,शिव उरांव, मुकुंद उरांव शंकर भगत, जमुना बढ़ाई, संजीत उरांव,वीरू उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments