22.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगोवंशीय पशु तस्करों द्वारा पिकअप गाड़ी से,वन चेकनाका में मारी जोरदार टक्कर।

गोवंशीय पशु तस्करों द्वारा पिकअप गाड़ी से,वन चेकनाका में मारी जोरदार टक्कर।

वन विभाग ने पुलिस को सुपूर्द किया जब्त पिकअप गाड़ी और 10, ( दस ) गोवंशीय पशुओं को

गुमला गुमला जिले में इन दिनों मध्य प्रदेश – छत्तीसगढ़ के विभिन्न गोबाजार से गोवंशीय पशुओं को खरीद कर मध्य प्रदेश – छत्तीसगढ़ के बॉर्डर क्षेत्रों का प्रवेश द्वार विशेषकर रायडीह , चैनपुर , डुमरी आदि क्षेत्रों में फैले शॉर्टकट विभिन्न जंगली रास्तों का लाभ उठाते हुए रात्रि के समय का चैनकर और सेफ जोन मानकर गोवंशीय पशुओं का अवैध धंधा को अंजाम दिया जाता हैं और गोवंशीय पशु तस्करों को काफी मोटी रकम प्राप्त होते हैं, उक्त गोवंशीय पशुओं का तार , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ , झारखंड , बंगाल राज्यों से होता हुआ बंगला देश तक जुड़ा हुआ हैं और उक्त गोवंशीय पशु तस्करों का सांठगांठ संबंधित पुलिस उच्च पदाधिकारियों , विभिन्न सफेदपोश और तथाकथित राजनेताओं ( मंत्री से लेकर संत्री तक ) का क्षत्रछाया में उक्त गोवंशीय पशु तस्करी का प्रतिबंधित अवैध काला धंधा का खुला खेल फर्रुखाबादी का, खेल खेला जा रहा हैं, फिर भी कोई नहीं हैं देखन हारा, गोवंशीय पशु तस्करों द्वारा संचालित उक्त अवैध धंधा लगातार लाखों लाख पशु और वाहनों का नुक़सान उठाते हुए भी उक्त प्रतिबंध अवैध गोवंशीय पशुओं का काला धंधा बादस्तूर जारी है , क्योंकि उक्त अवैध धंधे में करोड़ों का वारा-न्यारा हो रहा हैं, खिसकी मजाल जो रोके इस धंधे को सन् 1960 के आसपास से शुरू किया गया है , ऐसा बताया जाता हैं, फिलहाल घाघरा थाना स्थित आदर वन विभाग चेकनाका पर एक तेज रफ़्तार पिकअप गाड़ी ने बीते रात्रि लगभग एक बजे जोरदार टक्कर मारकर और चेक नाक तोड़कर भगना चाहा पर मजबूत चेक नाक होने के कारण उक्त चेक नाक नहीं टूटा तो उक्त पिकअप गाड़ी के चालक ने अपने पिकअप गाड़ी को बैकगेयर डालकर वापस पिछे जाकर और अंधेरे का फायदा उठाकर उक्त पिकअप गाड़ी चालक और प्रतिबंधित अवैध गोवंशीय तस्कर भागने में सफल रहे, उक्त बातें बताते हुए, वन विभाग आदर के फॉरेस्टर शेखर कुमार सिंह ने बताया की हमें गुप्त सूचना मिली की लकड़ी तस्करों द्वारा जंगल से अवैध लकड़ी काटकर एक पिकअप गाड़ी में लोड कर लाया जा रहा हैं, फलस्वरूप उक्त गुप्त सूचना के सत्यापन और कार्रवाई करने के उद्देश्य से आदर वन विभाग चेकनाका को बंद कर दिया गया, देर रात्रि लगभग एक बजे तेज रफ्तार से एक पिकअप गाड़ी आता दिखाई दिया और उक्त पिकअप गाड़ी तेज रफ्तार से आया और उक्त चेक नाक में जोरदार टक्कर मारकर और चेक नाक तोड़कर भगना चाहा पर उक्त मजबूत चेक नाक नहीं टूटा तो,उक्त पिकअप गाड़ी उसी तेजी से बैक गियर लगाकर पीछे भागा और अंधेरे का फायदा उठाकर उक्त पिकअप गाड़ी चालक और गोवंशीय पशु तस्कर भागने में सफल रहे, तब हम सभी वनकर्मी दौड़ते हुए उक्त पिकअप गाड़ी के पास पहूंचे तो देखे की उक्त पिकअप गाड़ी में 10 (दस) गोवंशीय पशुओं को चारों पैरों को रस्सियों से बांधा कर क्रुरता पूर्वक लादा गया हैं, रात्रि में प्रयाप्त संसाधन नहीं होने के कारण उन्हें वैसा ही छोड़ दिया गया और आदर पुलिस विकेट के जिम्मे दे दिया गया , सुबह होते ही ग्रामीणों के सहयोग से उक्त गोवंशीय पशुओं को काफी मेहनत और मुश्किल से उक्त पिकअप गाड़ी से उतरा गया और उन्हें पुवालि चारा और पीने के लिए पानी दी गई , स्थानीय ग्रामीणों का कहना था, की उक्त गोवंशीय पशुओं को स्थानीय ग्रामीणों और किसानों को जिम्मेनाम पर दिया जाये, उन्होंने बताया की देर रात्रि में लगातार पिकअप गाड़ी में इसी रास्ते से प्रतिबंधित अवैध गोवंशीय पशुओं को तस्करों द्वारा जंगल के रास्ते ले जाया जा रहा हैं , अतः उक्त रास्ते में पुलिस रात्रिकालीन गश्तियां बढ़ाई जाए‌ ।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments