15 C
Ranchi
Monday, November 25, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगैर मजरूआ आम जमीन पर कब्ज को लेकर गांव में तनाव

गैर मजरूआ आम जमीन पर कब्ज को लेकर गांव में तनाव

 

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित सिसई – पुसो थाना  क्षेत्र के गुटवा गांव में सरकारी गैरमजरूआ आम जमीन पर कब्जा को लेकर गांव में तनाव का माहौल है, एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव,इंस्पेक्टर जितेंद राम,सीओ नितेश खलखो,सीआई अजय कुमार,हल्का कर्मचारी ब्रजेश सिंह व दिलीप सिंह मंगलवार को गुटवा गांव जाकर दोनो पक्षो से अलग अलग मुलाकात किया और मामले को शांत कराने का प्रयास किया है,अधिकारियों ने ग्राम प्रधान की उपस्थिति में दोनो पक्षो को बैठक कर आपसी सहमति से विवादित मामलो का निपटारा करने को कहा है.हालांकि प्रशासन के समझाने के बाद भी दूसरे पक्ष के लोग तत्काल ग्रोटो को हटाने की मांग पर अड़े हुए थे,अभी भी गांव में तनाव बना हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ईसाई समाज के लोगो खाता नम्बर 63 प्लाट नम्बर 673 रकबा 57 डिसमिल भूमि पर अपना दावा करते हुए उसमें ग्रोटो बनाकर रविवार को विनती प्रार्थना किया,इसकी जानकारी मिलते ही दूसरे पक्ष के लोग उक्त भूमि को गैरमजरूआ आम (सरकारी भूमि)बताते हुए ग्रोटो का विरोध कर उससे गिराने का प्रयास करने लगे,जिससे दोनो पक्षो के लोग आमने सामने आ गए थे, कुछ लोग समझा बुझाकर ग्रोटो को तोड़ने से रोका और पुसो थाना व सीओ को इसकी लिखित शिकायत कर ग्रोटो को हटाने की मांग किया,
ईसाई समाज के लोग का कहना है कि उक्त भूमि पर ईसाई समाज का पूर्व से दखल कब्जा रहा है,पहले वँहा संत मिखाइल स्कूल चलता था,और उक्त भूमि का हाल सर्वे 1977 का खतियान भी कैथोलिक मिशन रांची के नाम से है,तीन साल पहले ग्रोटो बना है,हालांकि अधिकारियों के समझाने पर वे लोग ग्रोटो हटाने को तैयार है पर उक्त भूमि पर स्कूल बनाना चाहते हैं.वही दूसरे पक्ष वालो का कहना है कि उक्त भूमि गैरमजरूआ आम सरकारी परती भूमि है, वर्षों से उक्त भूमि को ग्रामीण चारागाह के रूप में उपयोग करते आ रहे हैं,भूमि पर अवस्थित पेंड पौधों से जलावन भी प्राप्त करते हैं,स्कूल का अस्तित्व तीस पैंतीस साल पहले खत्म हो चुका है,2023 में भी ईसाई समाज के द्वारा झाड़ी के अंदर चुपके चुपके ग्रोटो बनाने का प्रयास किया गया था, पकड़े जाने पर अब कभी ग्रोटो नहीं बनाने का बात उन लोगो के द्वारा कहा गया था,इन लोगो के द्वारा कब झाड़ी के अंदर गुपचुप तरीके से ग्रोटो बना दिया गया ग्रामीणों को पता ही नहीं चल पाया.इधर रविवार को झाड़ी साफ कर विनती प्रार्थना करने पर ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई.दूसरे पक्ष के लोगो ने किसी भी कीमत में सरकारी जमीन पर एक समाज का कब्जा नहीं होने देने पर आड़े हुए हैं.

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments