23.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariसुभाषनगर में बनने वाला भगवान विश्वकर्मा मंदिर का निर्माण कार्य शुरू, क्षेत्र...

सुभाषनगर में बनने वाला भगवान विश्वकर्मा मंदिर का निर्माण कार्य शुरू, क्षेत्र का पहला मंदिर होगा

डकरा – सुभाषनगर शिव मंदिर परिसर में बनने वाले कोयलांचल का एकमात्र भगवान विश्वकर्मा मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.26 अप्रैल को मंदिर का भूमि पूजन किया गया था.लगभग 50 लाख की लागत से बनने वाला इस मंदिर की उंचाई 40-50 फिट होगा जो 360 वर्ग फुट में बने पिलरों पर खड़ा रहेगा इसके अलावा मंदिर में नक्काशी साउथ इंडियन मंदिर के तर्ज पर किया जाएगा और प्रारुप मंदिर के गुंबज से भी बड़ा बनाया जाएगा. विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष आरजे शर्मा ने बताया कि कोयलांचल विश्वकर्मा समाज का गठन के बाद जब मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया तो बनने वाले मंदिर का आकार को लेकर काफी चर्चा किया गया और सबकी सहमति से उड़िसा में बने एक विश्वकर्मा भगवान मंदिर के तर्ज पर यहां मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया.

पूजा कर निर्माण कार्य शुरू किया गया

समाज के लोगों ने मिलकर इसकी शुरुआत कर दी है और आसपास पूजारी के लिए कमरा, चारदीवारी, तोरणद्वार, पूजा-अर्चना के लिए आने वाले वाहनों का पार्किंग स्थल, फुलों का बगीचा एवं पौधारोपण कर पूरे परिसर को खूबसूरती से सजाने का भी निर्णय लिया गया है.बताया कि आसपास 40 किमी.की परिधि में कहीं भी भगवान विश्वकर्मा का मंदिर नहीं है इसलिए कोयलांचल के सभी समाज के लोगों और सीसीएल प्रबंधन में बैठे अधिकारियों ने सहयोग का भरोसा दिया है.मंदिर निर्माण को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह है.

सुभाषनगर के विकास में नया आयाम जुड़ेगा

डकरा.एनके प्रबंधन द्वारा वर्षों से उपेक्षित सुभाषनगर काॅलोनी के लोगों में मंदिर बनने की खबर से उत्साह है.शिव मंदिर से जुड़े लोगों ने कहा कि यह सुभाषनगर वासियों का सौभाग्य है कि विश्वकर्मा भगवान का मंदिर यहां बनाया जा रहा है.इससे लोगों का इस मंदिर के बहाने काॅलोनी से जुड़ाव बढ़ेगा, रोजगार के साधन बनेंगे, विश्वकर्मा पूजा पर मेला लगने लगेगा,जब भी कोई नया वाहन खरीदेगा तो सबसे पहले यहीं आएगा.कहा कि सुभाषनगर का हाल धीरे-धीरे मानकी काॅलोनी जैसा होने लगा है जो पूरी तरह टापू में तब्दील हो गया है लेकिन इस निराशा के माहौल में अब बदलाव दिखने लगा है.

News – Sunil Kumar.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments