22.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghझारखंड लोक सेवा आयोग के फ़ैसले के बाद छात्र नेताओं ने बाटीं...

झारखंड लोक सेवा आयोग के फ़ैसले के बाद छात्र नेताओं ने बाटीं मिठाइयाँ

झारखंड लोक सेवा आयोग का फ़ैसला स्वागत योग्य।(चंदन सिंह)

विनोबा भावे विश्वविद्यालय में तीन पूर्ण कालिक पद पर बने डाक्टर मिथलेश कुमार सिंह पर झारखंड लोक सेवा आयोग के लिये गए फ़ैसले जिसमे उनके एसोसियेट प्रोफ़ेसर में दिये प्रोणति को रद्द कर दिया इस पर ख़ुशी जताते हुए विश्वविद्यालय के सभी विभागों में और प्रशासनिक भवन में छात्र नेताओं ने मिठाइयाँ बाँटी।

इस पूरे मामले में झारखंड छात्र मोरचा वर्षों से प्रयासरत था।मामले में विश्वविद्यालय के तीन पद पर काबिज मिथलेश कुमार सिंह की एसोसियेट प्रोफ़ेसर पद पर दी गई प्रोन्नति को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है जिससे उनके प्रोफ़ेसर के पद को भी स्वतः समाप्त कर दिया गया।विश्वविद्यालय से माँगे गये सूचना अधिकार के तहत जानकारी में जवाब में विश्वविद्यालय ने उन्हें विश्वविद्यालय का सबसे वरीय प्रोफ़ेसर माना था।अब उनकी प्रोन्नति रद्द होने से वो मारख़म महाविद्यालय के शिक्षकों के समकक्ष हो गये हैं।

इस पूरे मामले में चंदन सिंह ने कहा कि डॉ.मिथलेश कुमार सिंह ने राँची विश्वविद्यालय से एसोसियेट प्रोफ़ेसर होने के बाद प्रोफ़ेसर पद पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय में योगदान देने हेतु लियेंन लिया था अब उनका पदावनति (डिमोशन) होने पर उनका राँची विश्वविद्यालय से लिया लियेंन स्वतः समाप्त हो जायेगा।इस पूरे मौके पर चंदन सिंह के साथ पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रितेश तिवारी,उपाध्यक्ष धनंजय सिंह,मो.इमरान ख़ान कुणाल और अभिषेक मौजूद थे।

NEWS – Vijay Chaudhary.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments