एसडीपीओ ने जल्द से जल्द गिरफ्तार कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का दिया आश्वासन ।
गुमला – गुमला जिला अंतर्गत बसिया थाना क्षेत्र में शादी समारोह में भाग लेने आए सुजाता के चाचा बनाई बरटोली जगजोर ग्राम निवासी मंटू साहू और सिसई खिदवार टोली निवासी जगतपाल तिग्गा में पुरानी अदावत को लेकर दोनों के बीच हुई , तू-तू मैं-मैं और फिर एकाएक विवाद काफी बढ़ता ही चला गया और अंततः जगतपाल तिग्गा ने अपने सहयोगी दोस्तों के साथ पुनः उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर , मंटू साहू पर टांगी से लगातार कई वार कर और अपने जुते से ठोकर से मार मारकर मंटू साहू को उक्त घटनास्थल पर ही मौत के घाट उतार दिया
उक्त घटनास्थल से सभी अपराधी भागने में सफल रहे, उक्त घटना की सूचना मिलते ही बसिया थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, एसडीपीओ नजीर अख्तर और बसिया थाना पुलिस के एस .आई. मोहन सिंह उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर पुछताछ और छानबीन शुरू कर दी, एसडीपीओ नजीर अख्तर ने बताया की उक्त हत्याकाण्ड को तीन चार अपराधियों ने मिलकर उक्त हत्याकाण्ड को अंजाम दिया है, उन्हें जल्द से जल्द , अभिलंब गिरफ्तार कर सलाख़ों के पिछे भेज दिया जायेगा, पुलिस सभी पहलुओं पर काफी गहराई से पूछताछ और छानबीन शुरू कर दी हैं
बाद में बसिया थाना पुलिस के एस.आई. मोहन सिंह ने उक्त शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को आज पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया