17.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला जिला मुख्यालय में दो लोगों को सांप ने डंसा, गुमला सदर...

गुमला जिला मुख्यालय में दो लोगों को सांप ने डंसा, गुमला सदर अस्पताल में भर्ती

गुमला – गुमला जिले में प्रचंड गर्मी के कारण जहरीले सांप – बिच्छू आदि , अपने अपने बिलों से निकलकर इंसानों को डंस ( काट ) रहें हैं , जहरीले सांप

गुमला जिला मुख्यालय स्थित आजाद बस्ती निवासी ग्यारह वर्षीय आफरीन परवीन संध्या के समय अपने दो सहेलियों के साथ दुकान से सामान खरीदकर , वापस घर आ रही थी , इसी क्रम में उसके पैर में एक जहरीले सांप ने उसके पैर में डंस (काट) लिया और झाड़ी में घुस गया, घर पहुंच कर आफरीन परवीन ने अपने परिजनों को उक्त घटना की जानकारी दी और उसके पैर में झिनझिनाहट शुरू होते देख आनन-फानन में उसके परिजनों ने इलाज के लिये गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं

दूसरी घटना गुमला जिला मुख्यालय स्थित लक्ष्मण नगर निवासी आईटीडीए के चपरासी 50 वर्षीय सहनु नायक , अपने कार्यालय से खाना खाने घर आया और जरूरी सामान को अपने घर के द्वार के पास में ही रख लिया और फिर जातें वक्त जैसे ही वह अपने सामान को उठना चाहा , घर के द्वार के पास स्थित एक बिल से निकलकर एक जहरीले सांप ने उसके हांथ में डंस ( काट ) लिया,यह देख परिजनों ने उक्त बिल में काफी पानी डाला , परन्तु उक्त सांप अपने बिल से बाहर नहीं निकला , आनन-फानन में इलाज के लिए सहनु नायक को गुमला सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं, जहां उक्त दोनों पीड़ित व्यक्तियों का इलाज डॉक्टरों के देखरेख में चल रहा हैं।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments