फिलहाल गुमला सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।
गुमला – गुमला जिला अंतर्गत डुमरी थाना स्थित महुआडीह ग्राम निवासी 32 वर्षीय हसीन टोप्पो, मनरेगा के तहत बंधवा ग्राम में मनरेगा योजना के तहत बनाए जा रहे, कुंआ पाटने के क्रम में प्रचंड गर्मी के कारण चक्कर खाकर सिर के बल 20 फीट गहरे कुंआ में गिरकर और पत्थर से टक्कराकर गंभीर रूप से हुआ घायल
वह मनरेगा के तहत बन रहे नवनिर्मित कुंआ निर्माण में मजदूरी का कार्य करते वक्त प्रचंड गर्मी के कारण हसीन टोप्पो चक्कर खाकर 20 फीट के निर्माणाधीन कुंआ में सिर के बाल गिर कर गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया, उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आई हैं, जिसे बाद में उक्त कुंआ से निकल कर आनन-फानन में इलाज के लिये डुमरी उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद,गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया है, गया , जहां डॉक्टरों के देखरेख में उसका इलाज चल रहा हैं पर डाक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिये रांची रिम्स ले जाने की सलाह दी है।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया