लोहरदागा लोकसभा निर्वाचन 2024 केे मतों की गणना दिनांक 04.05.2024 को प्रातः 08.00 बजे से पाॅलिटेक्निक काॅलेज चंदाली, गुमला मेें होना निर्धारित किया गया है। मतगणना संबंधित राजनीतिक दलों को उपायुक्त द्वारा मतगणना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में कुल 5 विधानसभा क्षेत्र क्रमशः 66-मांडर, 67-सिसई, 68-गुमला, 69-विशुनपुर व 72-लोहरदागा है। मतगणना कार्य के सफल संचालन हेतु मांडर विधानसभा के लिए 22 टेबल, सिसई-18 टेबल, गुमला-18 टेबल, विशुनपुर-20 टेबल, एवं लोहरदगा -18 टेबल प्रति विधानसभा क्षेत्र निर्धारित किये गये है।
उपायुक्त द्वारा बताया गया कि सभी राजनीतिक दलों को दिनांक 01.05.2024 तक सभी ऐजेन्ट की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।ताकि सभी का पहचान पत्र बनाया जा सके साथ ही मतगणना रूम में किसी प्रकार की इलेक्ट्राॅनिक सामग्री नहीं ले जाने का निर्देश दिया गया।
मतगणना के दिन सभी कर्मी को मतगणना केन्द्र पर अपने पहचान पत्र के साथ जाना अनिवार्य है। सबसे पहले उनकी उपस्थिति दर्ज होगी। मतगणना के प्रत्येक टेबल पर पदाधिकारी कर्मी क्रमशः मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायाक व माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गई है। मतों की गनना विधनसभा वार/मतदान केंद वार क्रमशः की जाएगी। तत्पश्चात चक्रवार अभियार्थी वार मतों की संख्या अंकित कर उक्त प्रपत्र में मतगणना पर्यवेक्षक व उपस्थित अथवा उनके मतगणना अभिकर्ता का हस्ताक्षर होगा। तथा प्रत्येक चक्र का अलग-अलग विवरण निर्वाची पदाधिकारी को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
इस दौरान मुख्य रूप से एसडीओ सदर, एसडीओ बसिया , डीसी एलआर ,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया