गुमला : गुमला जिला अंतर्गत भरनो प्रखंड के करंज थाना स्थित लौंडरा गांव में शुक्रवार को बिजली के करंट की चपेट में आने से 40 वर्षीय पारा शिक्षक रामसेवक उरांव की मौत हो गई। मृतक पारा शिक्षक राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लौंडरा में कार्यरत था। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया।
घटना के विषय में मृतक की पत्नी रुक्मिणी उरांव ने बताया कि वह और उनके पति घर के बगल स्थित बारी के कुएं में नहाने गए थे। रामसेवक नहाकर घर लौट रहे थे, तभी बारी में सिंचाई के लिए ले जाए गए धारा प्रवाहित बिजली के तार के संपर्क में आ गए। करंट लगने से रामसेवक गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन में परिजन उन्हें सिसई रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पारा शिक्षक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर, पारा शिक्षक की मौत की सूचना पर करौंदाजोर पंचायत की मुखिया ईभा लकड़ा, लौंडरा स्कूल के एचएम झारी कुल्लू सहित कई शिक्षक मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और गहरा शोक व्यक्त किया।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया।
Edited by – Sanjana Kumari.