21.1 C
Ranchi
Monday, November 25, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaजंगली हाथियों ने किया घर ध्वस्त गेहूं और खाद्य पदार्थ खाया और...

जंगली हाथियों ने किया घर ध्वस्त गेहूं और खाद्य पदार्थ खाया और बर्बाद किया ।

ग्रामीणों की जान आफत में कोई नहीं है देखन हरा।

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत भरनो प्रखण्ड के मारासिली पंचायत अंतर्गत कुसुमबाहा गांव में बीते रात 2 जंगली हाथियों ने किसान एतवा उरांव के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया ।एतवा उरांव उसकी पत्नी और बच्चों ने घर से भागकर अपनी जान बचाई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रात एक बजे 2 जंगली हाथी और एक हाथी का बच्चा बोडो के रास्ते कुसुमबाहा गांव पहुंचे और एतवा उरांव के घर के पिछले दीवार को लात मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया ।जिससे घर का बर्तन,बक्सा और कपड़े बर्बाद हो गए ।हाथियों ने घर में 1 क्विंटल गेंहू को भी खा गए ।और डोम्बा की और निकल गए ।घटना के समय मौका पाकर एतवा उरांव अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर घर से बाहर भाग गया ।जिससे उसकी और अन्य सदस्यों को जान बच गई ।प्रभावित किसान एतवा उरांव ने वन विभाग से मुआवजा की मांग की है।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments