जिला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ने जल्द ही एक और बड़ी उपलब्धि प्राप्त करने का किया इशारा
गुमला जिला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह एवं एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस , मिडिया के समक्ष किया प्रस्तुत।
गुमला – जिला पुलिस प्रशासन के जिला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह एवं एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव एवं घाघरा थाना प्रभारी को मिली बहुत बड़ी कामयाबी 10 लाख रुपया का इनामी हार्डकोर नक्सली चतरा जिला अंतर्गत टंडवा थाना स्थित पोस्ट सराढु , ग्राम निवासी शम्भू गंझु उर्फ रवि गंझु उर्फ रवि जी ( पिता – नकुल गंझु ) जो भा०क०पा० ( माओ०) का जोनल कमांडर गिरफ्तार।
गुमला जिला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया की 8 जून 2024 को समय लगभग 13 बजे मुझे ( गुमला जिला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ) एक गुप्त सूचना मिली की घाघरा थाना स्थित केदली, दिरगांव, कारासिली, झलकापाट एवं आसपास के क्षेत्रों में भा० क० पा० ( माओवादी ) संगठन के रिजनल कमांडर , पुलिस को क्षति पहुंचाने हेतु कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है, उक्त सूचना का सत्यापन एवं छापामारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुमला ( एसडीपीओ ) सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया
सूचना का सत्यापन एवं छापामारी के क्रम में ग्राम झलकापाट में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, उक्त संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर वह अपना नाम शम्भू गंझु उर्फ रवि गंझु उर्फ रवि जी ( पिता- नकुल गंझु ) ग्राम हुम्बी , पोस्ट सराढु, थाना टंडवा, जिला चतरा बताया तथा भा०क०पा० ( माओ०) का जोनल कमांडर हैं, उक्त गिरफ्तार हार्डकोर उग्रवादी ने बताया की रिजनल कमांडर छोटु खेरवार उर्फ सुजित जी के निर्देशानुसार इस क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से लबी वसूलने एवं पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने हेतु रेकी करने के लिए उक्त क्षेत्र में भ्रमणशील हूं
गिरफ्तारी के पश्चात उक्त गुरुवादी के पीठ पर टंगे बिट्टू बैग से अपने आवश्यक उपयोग में आने वाले सामान के साथ ही साथ प्लास्टिक में बंधा हुआ भा०क०पा०( माओ०) संगठन का पांच प्रिंटेड नक्सली पर्चा बरामद दुआ, उक्त हार्डकोर नक्सली के आपराधिक इतिहास काफी पुरानी है , बारेसाढ थाना, गारू थाना, छिपा दोर थाना, महुआडांड़ थाना , हेरहंज थाना, महुआडांड़ थाना , महुआडांड़ थाना , कुरूमगढ़ थाना आदि थानों में आर्म्स एक्ट, सी०एल०ए० विस्फोटक पदार्थ अधिनियम आदि विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं
उक्त हार्डकोर उग्रवादी फिलहाल,चतरा, लोहरदगा और गुमला जिला के विभिन्न पुराने हार्डकोर नक्सलियों से संपर्क साधना और अपने संगठन को मजबूत करने के लिए पुराने हार्डकोर नक्सलियों और नये रंगरूटों को संगठन से जोड़कर चतरा, लोहरदगा और गुमला जिले के विभिन्न लोगों को उक्त संगठन से जोड़कर नक्सली करीडोर बनाकर उक्त तीनों जिलों के पुलिस को बड़ी से बड़ी चोट पहुंचाकर उक्त संगठन का उक्त तीनों जिलों चतरा , लोहरदगा गुमला जिला में अपने संगठन भा० ज०पा० ( माओवादी ) का बर्चस्व कायम कर उक्त तीनों जिलों में अपने संगठन का परचम लहराने का मुख्य उद्देश्य था ।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया।