गुमला जिला अंतर्गत स्थित डुमरी – जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कार्यालय सामाजिक सुरक्षा कोषांग गुमला के तत्वावधान में नव प्रभात रांची के द्वारा डुमरी प्रखंड अंतर्गत नवाडीह चौक में गुरुवार को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना के तहत पेंशन धारियों को अपना भौतिक सत्यापन करने तथा 50 वर्ष से अधिक उम्र सीमा वाले लोगों को पेंशन से जोड़ने हेतु मेला सह प्रदर्शनी के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया।
मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन नवाडीह उप मुखिया मनोहर कुजूर ने फीता काटकर किया। इस संबंध में नवप्रभात के दल सचिव संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि 50 वर्ष से अधिक उम्र सीमा के लोगों को सरकार द्वारा पेंशन प्रदान कर असहाय व गरीबों को सहायता करने की योजना पूरे राज्य स्तर पर चल रहा है। इस के तहत डुमरी प्रखंड के वृद्ध महिला एवं पुरुषों को लाभ दिलाने हेतु मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जो 10 जुलाई तक चलेगा। वहीं 50 लोगों के बीच पेंशन फॉर्म का वितरण किया गया। मौके पर राजीव कुमार मिश्रा, नमन पाठक, अंकित पाठक, प्रह्लाद प्रसाद, साधु राय सहित अन्य उपस्थित थे।
News – गनपत लाल चौरसिया