25.1 C
Ranchi
Monday, September 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला जिले के विभिन्न ग्रामों तक जाने के लिए 23 नए पहुंच...

गुमला जिले के विभिन्न ग्रामों तक जाने के लिए 23 नए पहुंच पथ का किया जाएगा निर्माण..

कुल 76.75 किलो मीटर के नए पहुंच पथ के निर्माण हेतु केंद्र सरकार से मिली स्वीकृति ,राज्य स्तर पर टेंडर जारी.

गुमला – जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल से जिला अंतर्गत वैसे गांव जहां की सड़के जर्जर अवस्था में है एवं ग्रामीणों को आवागमन के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, वैसे क्षेत्रों का सर्वे कराने के पश्चात उपायुक्त के द्वारा केंद्र सरकार को प्राक्लन तैयार कर भेजा गया था। जिसके पश्चात पहले चरण में जिले के 23 ग्रामों के जर्जर मार्गों का निर्माण कराने हेतु केंद्र सरकार के द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है एवं राज्य सरकार के द्वारा टेंडर भी जारी की गई है जिसकी अंतिम तिथि 11 जुलाई तक की है।

इन ग्रामों तक जाने के लिए नई सड़को का किया जाएगा निर्माण
गुमला जिला अंतर्गत 23 ग्रामों तक पहुंचने के लिए पहुंच पथ का निर्माण किया जाएगा जिसकी कुल लंबाई 76.75 किलो मीटर की होगी।

जिले के कुल 23 नए पथ निर्माण में यह ग्राम शामिल होंगे –

बिशुनपुर प्रखंड अंर्तगत टूटूवाकुजाम रोड से भट्टीपथ तक जाने के लिए कुल 2.450 कि.मी का पहुंच पथ निर्माण करवाया जाएगा। इसी प्रकार ब्रह्मदेव हकाजंग से तिरकोना वंदरकोना (बेठत) तक कुल 3 किलो मीटर, टूटूवाकुजम से छतासराय तक 1.050 किलो मीटर, टूटूवाकुजम जवाडीह तक कुल 0.76 किलो मीटर, रेसीडेंशियल स्कूल शकुवापानी से पोलपोलपाठ तक कुल 3.910 किलो मीटर के पथ का निर्माण किया जाएगा।

वहीं चैनपुर प्रखंड अंतर्गत मरवा कुकरूंजा रोड से चापाझरिया तक कुल 0.750 किलो मीटर, कोटियापाठ से ग्रहपाठ असुरटोली तक कुल 3.400 किलो मीटर, बारीडीह से पाकरकोना तक 4.050 किलो मीटर, डुमरी से केवना तक कुल 2.750 किलो मीटर, मलम से कटरीकोना-असुरटोली रोड से कुलहुकोना असुरटोली तक 2.350 किलो मीटर, लुरु कुटमा रोड से कुटवान असुरटोली तक कुल 0.700 किलो मीटर, बसना रोड से तिलवरीपाठ असुरटोला तक कुल 3.150 किलो मीटर, कुकरुंजा से हल्दीकोना तक कुल 1.30 किलो मीटर के सड़क का निर्माण किया जाएगा।

डुमरी प्रखंड अंतर्गत कुदार कोरवाटोली तक 2.500 किलो मीटर, डुमरी मुख्य मार्ग से लिट्याछुहा कोरवाटोला तक कुल 5.400 किलो मीटर, धोबारी रोड से ऊरिकोना बंदकोना तक कुल 1.500 किलो मीटर , डुमरटोली से डूमर्पानी कोरवाटोली तक कुल 3.800 किलो मीटर तक का पहुंच पथ निर्माण किया जाएगा।

घाघरा प्रखंड अंतर्गत मालगो मोड से बिरोपानी तक कुल 12.800 किलो मीटर, रूकीघाट मोड सिदाडीपा से घुंघरू पथ भाया घघरापाट कुल 6.600 किलो मीटर, सलगी भुयाल टोली से पीरहापाठल तक कुल 3.550 किलो मीटर तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही गुमला सदर अंर्तगत PMGSY अनजन कुय्यू रोड से हरिनाखड़ तक कुल 3.650 किलो मीटर का सड़क निर्माण किया जाएगा।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments