25.1 C
Ranchi
Tuesday, May 6, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaपंचायत समिति की बैठक संपन्न ।

पंचायत समिति की बैठक संपन्न ।

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित भरनो: प्रखण्ड कार्यालय सभागार में प्रखण्ड प्रमुख पारसनाथ उरांव की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई ।बैठक में शिक्षा ,स्वास्थ्य,कृषि,पशुपालन,बाल विकास परियोजना,मनरेगा, जेएसएलपीएस प्रखण्ड स्तरीय सभी विभागो में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई ।

संबंधित विभाग के प्रतिनिधि ने बारी बारी से अपने विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी ।इस बैठक में बीडीओ अरुण कुमार सिंह,सीओ अविनाश कुजूर,भरनो थानेदार कंचन प्रजापति,करंज थानेदार आशीष केशरी,बीपीओ रेणुका किंडो, बीएओ रामकृष्ण ओहदार, बीएचओ अमरेश नारायण सिन्हा,पशु चिकत्सक विजय भारती, एई शंकर किंडो, जेई ब्रजेश उरांव,ग्रेगोरी मिंज,उपप्रमुख बबिता तिर्की,जहागीर ए सहित सभी पंचायत समिति सदस्य एवं प्रखंड के विभिन्न विभागो के प्रतिनिधि उपस्थित हुए ।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments