- भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलराम स्वामी की रथ यात्रा का आयोजन
- नागफनी नदी के तट पर स्थित मंदिर में भव्य पूजा और महाआरती
- गुमला जिला में विभिन्न प्रखंडों और ग्रामों में रथ यात्रा और मेले का आयोजन
- श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और पारंपरिक वेशभूषा में भागीदारी
गुमला जिले के सिसई प्रखंड के नागफेनी ग्राम स्थित नागफेनी कोयल नदी के तट पर विराजमान भगवान जय जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम स्वामी की रथ यात्रा वर्ष में दो बार निकलती है। पहली रथ यात्रा तिल संक्रांति त्यौहार के दिन और दूसरी आज के दिन आयोजित की जाती है।
जिला मुख्यालय स्थित करौंदी बगीचा (मालवीय नगर) परिसर में भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलराम स्वामी की रथ यात्रा वर्ष में एक बार ही निकलती है। इसे “घूरती रथ” कहा जाता है।
आज सुबह होते ही पुजारी द्वारा सनातन हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों के साथ मंत्रोच्चारण के बीच भव्य पूजा और महाआरती का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी जो देर शाम तक पूजा-अर्चना में शामिल रहे। इसके बाद भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलराम स्वामी की भव्य रथ यात्रा निकाली गई।
गुमला जिला के विभिन्न प्रखंडों और ग्रामों में भी रथ यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर सभी जगह भव्य मेले लगे। मेले में विभिन्न आकार और प्रकार के खेल-खिलौने, मिठाई की दुकानें, झूले और चिड़ियाघर शामिल थे। महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग, युवक-युवतियां और बच्चे अपने पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचकर खुश और प्रफुल्लित हुए।
News – गनपत लाल चौरसिया
Edited by – संजना कुमारी