गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, गुमला की कक्षा-6 (सत्र 2025-26) में नामांकन हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा, 2025 का आयोजन जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 18.01.2025 (शनिवार) को किया जाएगा। गुमला जिले के किसी भी सरकारी / मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय की कक्षा-5 (सत्र 2024-25) में अध्ययनरत विद्यार्थी चयन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए अभ्यर्थी का जन्म दिनांक 01.05.2013 से 30.07.2015 (दोनों तिथि समिलित है) 9के बीच का होना चाहिए तथा उसे तीसरी एवं चौथी कक्षाओं को किसी सरकारी / मान्यताप्राप्त विद्यालय अथवा सर्वशिक्षा अभियान / एनआईओएस आदि द्वारा संचालित संस्था से उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए। प्रवेश परीक्षा की विवरणिका एवं आवेदन पत्र समर्पित करने के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in एवं जवाहर नवोदय विद्यालय, गुमला (झारखण्ड) की वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/nvs-school/GUMLA/en/home/ पर लिंक उपलब्ध हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि दिनांक 16.09.2024 निर्धारित है।
अन्य सम्बन्धित जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय, गुमला द्वारा स्थापित हेल्पडेस्क के दूरभाष संख्या 9472761961, 9451048668, 8011186601 से प्राप्त की जा सकती है।
News – गनपत लाल चौरसिया