32.1 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribagh"डॉ. नाजीर अंसारी और झारखंड संघर्ष मोर्चा का टाटीझरिया में एक दिवसीय...

“डॉ. नाजीर अंसारी और झारखंड संघर्ष मोर्चा का टाटीझरिया में एक दिवसीय धरना: जनसमस्याओं के समाधान की मांग”

आज दिनांक 31.07.2024 डॉ. नाजीर अंसारी ने झारखंड संघर्ष मोर्चा के साथ हाथों से हाथ मिलाकर टाटीझरिया प्रखंड के ब्लॉक परिसर में एक दिवस्या धरना दिया जिसमे
1. गैर मजुरुवा जमीन की बंदोबस्ती की मांग,

2. टाटीझरिया प्रखंड में विद्यालय की शिक्षा की गुणवत्ता की जॉच कराने के संबंध में,
3. ग्रामीण क्षेत्रों में पानी, बिजली,सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की व्यवस्था कराने,

4. महिलाओं को वृद्धा पेंशन दिलवाने,

5.विकलांग पेंशन और अबुवा आवास योजना का लाभ अविलंब दिलाने,
6. शिक्षित बेरोजगारों को दैनिक भत्ता देने की बात रखी ।

डॉ. नाजीर अंसारी के साथ दशरथ राय, प्रकाश गंजू, विक्रम प्रजापति, राजेंद्र मण्डल, जनता मुनियां, सुजीत भैया, राजीव भईया, फिकरू साव , मुकुंद साव, भोला साव , और अन्य भी बहुत लोग मजबूत मौजूद थे ।

News – Vijay Chaudhary.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments