गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत शनिवार को 10 पंचायतों में कैंप लगाकर फॉर्म भरने की शुरुआत की गई। जन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने फॉर्म वितरण की शुरुआत की। बालचंद उरांव ने लाभार्थियों को योजना के बारे में जानकारी दी और फॉर्म प्राप्त करने तथा जमा करने की सलाह दी। पहले दिन महिलाओं की अधिक भीड़ के कारण कई केंद्रों पर अव्यवस्था देखने को मिली, जिससे फॉर्म वितरण और भरने का कार्य प्रभावित हुआ। बीपीआरओ जितेंद्र भगत ने बताया कि आज 10 पंचायतों में 685 फॉर्म प्राप्त किए गए हैं। लाभुक 10 अगस्त तक अपने संबंधित पंचायत सचिवालय में फॉर्म प्राप्त कर जमा कर सकते हैं।
News – गनपत लाल चौरसिया