28.1 C
Ranchi
Wednesday, September 18, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaचैनपुर में बारिश के कारण मिट्टी का कटाव होने से सड़क क्षतिग्रस्त

चैनपुर में बारिश के कारण मिट्टी का कटाव होने से सड़क क्षतिग्रस्त

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित डुमरी प्रखंड के – बाबा टांगीनाथ धाम जाने वाली सड़क में बंदुआ- महुआडीह ग्राम के समीप सड़क किनारे मिट्टी का कटाव होने के कारण छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण नाले में पानी का जमाव होने से मिट्टी का कटाव हो गया है। जिसके कारण सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और वाहनों का परिचालन जोखिम भरा हो गया है ज्ञात हो की डुमरी से टांगीनाथ धाम तक का सड़क निर्माण किया गया है।

जिसमें बंदुवा से महुआडीह तक का पूर्व में ही पीसीसी बना हुआ था इसे छोड़कर नया सड़क बनाया गया है पुराना पीसीसी सड़क भी जर्जर हो चुका है जो एक चक डेम नाले के बगल से बना हुआ है और नाला में पानी का अधिक बहाव होना के कारण मिट्टी के कटाव होने से सड़क पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है वही ग्रामीणों ने सही तरीके से सड़क के किनारे यथाशीघ्र गढ़वाल बनाने तथा सड़क निर्माण करने की मांग की है जिससे परिवहन का पूर्ण आवागमन हो सके।

NEWS – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments