गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित चैनपुर प्रखंड कार्यालय के समीप कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना उन्नति का पहिया के तहत मंगलवार को राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय तबेला व राजकीय बुनियादी विद्यालय कुरुमगढ़ स्कूलों में क्लास आठवीं पास छात्र छात्राओं के बीच 80 साइकिल का वितरण किया गया। मौके पर चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा, कल्याण पदाधिकारी हुलेश प्रसाद, बीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि सुशील दीपक मिंज की उपस्थिति में दोनों विद्यालय के कुल 80 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। निःशुल्क साइकिल पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। कल्याण पदाधिकारी हुलेश प्रसाद ने बताया कि लगातार छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया जा रहा है।
NEWS – गनपत लाल चौरसिया