गुमला – गुमला बाल संप्रेक्षण गृह की चारदीवारी फांदकर एक किशोर फरार हो गया है। बाल संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक अविनाश गिरी ने गुमला सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
अधीक्षक ने बताया कि किशोर ने बेडशीट और बाल्टी के हुक का इस्तेमाल कर दीवार फांदकर भागने में सफलता पाई। यह घटना बाल संप्रेक्षण गृह के लिए पहली नहीं है; इससे पहले भी कई किशोर वहां से फरार हो चुके हैं।
इस प्रकार की घटनाएं बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा में आक्रामकता और कार्य शिथिलता को उजागर करती हैं। सवाल उठता है कि बार-बार चारदीवारी फांदकर भागने की घटनाओं के बावजूद सुरक्षा के उपाय क्यों नहीं किए गए।
चारदीवारी को ऊंचा क्यों नहीं किया गया और उसमें कंटीले तार क्यों नहीं लगाए गए? क्यों चौकीदार की ड्यूटी नहीं लगाई गई? इन खामियों के कारण बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार किशोर की तलाश जारी है।