32.1 C
Ranchi
Saturday, April 19, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghश्री श्री चंद्रशेखर महादेव गंगा मंदिर नूरा में रुद्राभिषेक संपन्न

श्री श्री चंद्रशेखर महादेव गंगा मंदिर नूरा में रुद्राभिषेक संपन्न

एस०के०सिन्हा फॉउंडेशन द्वारा देर शाम तक चला महाभण्डारा

श्रावण माह की चतुर्थ सोमवार के पावन अवसर पर श्री श्री चंद्रशेखर महादेव गंगा मंदिर नूरा हजारीबाग के प्रांगण में
रुद्राभिषेक का कार्यक्रम विधिवत मंत्रोच्चार बड़े ही धूम धाम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।श्रद्धालुओं के बीच मे महाभण्डारा प्रसाद का वितरण देर रात्रि तक चलता रहा।
हज़ारों की संख्या में धर्म प्रेमीयों ने भोलेनाथ के दरबार में पूजन दर्शन कर महाप्रसाद ग्रहण किया।स्व०सुनील सिन्हा के पुत्र संगीत सुनील सिन्हा सोनल ने एक दिवसीय महाभण्डारा रुद्राभिषेक कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था करवाते हुए मंदिर कमेटी के सदस्यों को जिम्मेवारी सौंपी।वहीं मंदिर कमेटी के समस्त सदस्य गण का भरपूर सहयोग रहा।तीसरे सोमवार को बड़ा अखाड़ा मंदिर के प्रांगण में रुद्राभिषेक व महाभण्डारा प्रसाद का वितरण किया गया था।वहीं बिनय प्रसाद बिनु,सुदीप्त सफल सिन्हा,शिवानी सिन्हा, उज्ज्वल सिन्हा सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक कार्यक्रम में भाग लिया,महाभण्डारा प्रसाद ग्रहण किया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments