23.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsPalamuओबीसी एकता अधिकार मंच गांव-गांव में राजनीतिक चेतना जगाने के अभियान में...

ओबीसी एकता अधिकार मंच गांव-गांव में राजनीतिक चेतना जगाने के अभियान में जुटा 

पलामू (बिश्रामपुर) : पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों का राजनीतिक, शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक सुरक्षा के लिए आरक्षण जैसी सुविधाओं की मांग को लेकर ओबीसी एकता अधिकार मंच लगातार गांव-गांव घुमकर लोगों में जन जागरूकता अभियान का दौर चल रहा है. विभिन्न जरूरी क्षेत्रों में जनसंवाद किया जा रहा है. राजनीति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मंच के केन्द्रीय सदस्य आनंद विश्वकर्मा, अमर प्रसाद, पिंटू यादव, ऐशान अंसारी के नेतृत्व में आयोजित बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरडीहा प्रखंड के जतरो बंजारी पंचायत में स्थित सेमरी, नावाडीह, जतरोबंजारी, कुसुमियादामर में विशाल जनसभा को संबोधित किया।

पिछड़े समाज को नई दिशा देने में बीडी प्रसाद का बहुमूल्य योगदान : आनंद विश्वकर्मा

इस दौरान पंचायत के सैकड़ों की संख्या में हमारे ओबीसी समाज के भाई-बहनों एवं युवा साथियों ने एकजुट होकर अपने अधिकार के लिए आवाज़ बुलंद की। सबने एक स्वर में कहा…हम सब साथ मिलकर झारखंड की सरकार से अपना हक-अधिकार लेकर रहेंगे। आनंद विश्वकर्मा ने बताया कि मंच के अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद के मार्गदर्शन में पिछड़ों के हक-हकूक की रक्षा के लिए वे सदैव तत्पर हैं और समाज को नई दिशा देने में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं. अध्यक्ष की प्रेरणा से मंच के सदस्यों व सहयोगियों में राजनीतिक चेतना का संचार हुआ है. मौके पर विवेक यादव, सुदामा चौधरी, उमेश यादव, मुकेश ठाकुर,संजय ठाकुर  अन्य गनमान्य उपस्थित थे।

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments