28.1 C
Ranchi
Wednesday, September 18, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghगौरांग सेवा संस्थान ने पैराडाइस रिसोर्ट में मनाई जन्माष्टमी

गौरांग सेवा संस्थान ने पैराडाइस रिसोर्ट में मनाई जन्माष्टमी

महाराष्ट्र,ओड़िशा,आंध्रा प्रदेश,हरियाणा,राजस्थान,बिहार,दिल्ली एवं देश के विभिन्न राज्यों से हज़ारीबाग पहुँचे कृष्ण भक्त

सैकड़ो श्रद्धालुओं ने राधा कृष्ण का किया महाअभिषेक

बच्चों ने श्रद्धालुओं का मन मोहा

हज़ारीबाग भक्ति वेदांत विद्या भवन गौरांग सेवा संस्थान संस्था से जुड़ने के बाद जिले भर से एवं प्रदेश एवं अन्य राज्यों से आए कृष्ण भक्त भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में पूरी तरह से स्थानीय पैराडाइस रिसोर्ट में विलीन हो चुके थे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत यहां बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। रविवार को देर रात्रि तक विशाल भंडारे के साथ व्रत का समापन हुआ।वही डिस्ट्रिक्ट मोड़ चौक से पैराडाइस रिसोर्ट तक भव्य नगर सकीर्तन पद यात्रा करते हुए हज़ारो की संख्या में महिलाएं,बच्चे, बड़े,बुजुर्ग श्रद्धालुओं ने होटल पैराडाइस रिसोर्ट पहुँचे।राधा कृष्ण का महाभिषेक श्रद्धालुओं ने किया।तद् उपरात दोपहर में यज्ञ,कथा, कीर्तन और बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नाटक, नृत्य,कीर्त्तन इत्यादि प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र राधा कृष्ण का महाअभिषेक रहा। जिसमें सभी भक्तों को अभिषेक करने का अवसर दिया गया।महाराष्ट्र,झारखंड,दिल्ली,ओड़िसा,विष्णुगढ़,कोल्हू,राँची, मुरी एवं अन्य राज्यों के विभिन्न जिलों से कृष्ण भक्त हज़ारीबाग पहुंचे।

 

हज़ारीबाग जिले के विभिन्न प्रखंडों से भारी संख्या में श्रद्धालु होटल पैराडाइस रिसोर्ट पहुंचे।मौके पर श्रीमान दास गजाधर प्रभु ने अपने मुख से कृष्ण कथा का रसपान उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच करवाया।गुरुकुल के बच्चों के द्वारा भव्य कीर्त्तन का आयोजन किया गया।हरे कृष्ण परिवार के हज़ारीबाग जिले के मुख्य प्रचारक श्याम ब्रज विलाश दास अपने वक्तव्य में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुवे कहा कि भक्ति पथ को अंगीकार करते हुवे सनातन धर्म संस्कृति को अपनाने का और मनुष्य जीवन को सार्थक करने का सुझाव दिया श्री दास ने कहा कि वैदिक ग्रंथ श्रीमद्भागवत गीता की शिक्षा को अपने जीवन मे अपनाकर एक आदर्श व्यक्ति का निर्माण करे और ज्यादा से ज्यादा लोंगो को प्रेरित करे ताकि लोग श्रीमद्भागवत भगवत गीता को पढ़कर ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें और दूसरों को भी पढ़ने के लिए प्रेरित करे।मौके पर हरे कृष्ण परिवार के सचिव श्रीमान उदान पाद दास ने कहा की भक्ति भाव से भगवान की सेवा करने का अवसर आपको मिला है।भगवान को अपने आप को समर्पित करें।उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण सभी बाधाओं को पार करते है।जो भक्त सच्चे मन से श्री कृष्ण का नाम लेता है उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है।सच्ची निष्ठा प्रेम हमे भगवान कृष्ण की ओर आकर्षित करता है।कार्यक्रम समापन के पूर्व भव्य आरती,पुष्पांजलि,हरे कृष्ण कीर्त्तन से किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने पूरे तन्मयता के साथ भगवान श्री कृष्ण के भक्ति में सराबोर थे।कार्यक्रम समापन के बाद महाप्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में कई सारे कृष्ण भक्तों ने अपनी महथी भूमिका निभाई।वही मुख्य रूप से कार्यक्रम प्रभारी श्रीमान श्यामब्रज विलाश दास,कार्यक्रम संयोजक उत्तानपाद दास उज्जवल प्रभु की मुख्य भूमिका रही।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments