14.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeEducationराज्य के सभी विद्यालयों में हुआ रीड ए थौन का आयोजन

राज्य के सभी विद्यालयों में हुआ रीड ए थौन का आयोजन

झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद , रांची

✦ रीड ए थौन के दौरान बच्चो ने तीस मिनट तक की सामूहिक पढ़ाई
✦ दिनांक 27 अगस्त, 2024 से शुरू हुए रीडिंग कैंपेन के अंतर्गत आयोजित हुआ ‘रीड ए थौन’
======================
दिनांक 27 अगस्त, 2024 से 9 सितंबर, 2024 तक चलने वाले ‘रीडिंग कैंपेन’ के तहत आज राज्य के सभी विद्यालयों में रीड ए थौन का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चो ने अलग अलग विद्यालयों में कम से कम 30 मिनट तक पठन किया। इसमें बच्चो के साथ साथ शिक्षक, समुदाय के सदस्यों ने भी भाग लिया। रीड ए थौंन की थीम ‘Drop Every Thing and Read’ रखा गया था। यह रीड ए थौन झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् के द्वारा IPEL, यूनिसेफ एवं रूम टू रीड इंडिया के सहयोग से आयोजित रीडिंग कैंपेन का प्रमुख हिस्सा है। रीड ए थौन के दौरान राज्य के हजारो स्कूली बच्चो ने एक साथ अलग अलग स्थानों में एक समय पर पढ़ाई की। यह अभियान आज सुबह 11:00 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित किया गया। बच्चो ने इस दौरान अपनी मनपसंद पुस्तकों को पढ़ा। इस अभियान का उद्देश्य स्कूली बच्चो एवं समुदाय के बीच पठन के स्वाभाव को प्रोत्साहित करना एवं उन्हें नियमित पढ़ने के प्रति प्रेरित करना है।

9 सितंबर तक चलेगा रीडिंग कैंपेन

झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आयोजित रीडिंग कैंपेन दिनांक 27 अगस्त, 2024 से 9 सितंबर, 2024 तक चलेगा। इस दौरान प्रत्येक दिन स्कूली बच्चे पढ़ने से जुड़े विभिन्न रोचक एवं प्रेरक गतिविधियों में शामिल होंगे। इस अभियान में स्कूली बच्चो के अलावा, शिक्षक, अभिभावक और विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ साथ समुदाय के लोग भी भाग लेंगे। कल दिनांक 4 सितंबर, 2024 को इस अभियान के तहत बच्चे अपने परिवार के सदस्यों के साथ पठन करेंगे। माता-पिता विद्यालय में बच्चों के साथ बाल साहित्य, कविता/ कहानी पोस्टर, रीडिंग कार्ड्स पढ़ेंगे। इससे घरों में भी पढ़ने की संस्कृति समृद्ध होगी।

News Desk

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments