23.1 C
Ranchi
Tuesday, September 17, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह डीसी पहुंचे जमुआ प्रखंड की चकमंजो पंचायत..."आपकी योजना आपकी सरकार आपके...

गिरिडीह डीसी पहुंचे जमुआ प्रखंड की चकमंजो पंचायत…”आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का निरीक्षण किया

गिरिडीह : राज्य सरकार के निर्देशानुसार गिरिडीह जिला अंतर्गत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ उन्हें इन सभी योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जमुआ प्रखंड के चकमंजो पंचायत में आयोजित शिविर का उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करनेवाले लोगों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सुगम रूप से प्रदान किया जा रहा है। अब उन्हें दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से जिला प्रशासन उनके पंचायत पहुंच उन्हें लाभान्वित कर रही है।

प्रशासन, सरकार व जनता के बीच की दूरी को खत्म करने का जरिया है आपके द्वार कार्यक्रम: डीसी

डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायत स्तरीय आयोजित शिविर में पहुंच रहे ग्रामीणों के आवेदन का त्वरित गति से निष्पादन करने का प्रयास किया जाय। साथ ही सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही है, उन सभी योजनाओं की जानकारी उन्हें दी जाय, ऐसी व्यवस्था हो। आमजनों के समस्याओं के निराकरण को लेकर इसका आयोजन किया जा रहा है, ताकि अपनी पंचायतों में ही आप सभी अपनी समस्याओं का आवेदन देने के साथ नई योजनाओं की जानकारी और लाभ लेने के तरीके से अवगत हो सकें। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ गांव तक पहुंचे। साथ ही प्रशासन, सरकार एवं जनता के बीच की दूरी को समाप्त किया जाए। इसलिए पदाधिकारी आपके बीच जाकर आपकी समस्याओं से अवगत होकर समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments