रांची : युवा आजसू ने रांची जिले के धार्मिक स्थलों एवं शैक्षणिक संस्थानों के समीप संचालित बार और शराब दुकानों को बंद करने की मांग की है। मंदिरों और शैक्षणिक संस्थानों के निकट शराब परोसे जाने या बिक्री किए जाने संबंधी गतिविधियां न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत कर रही हैं, बल्कि समाज में भी असंतोष उत्पन्न कर रही हैं। रांची के कडरू स्थित श्रीश्री शिव पौराणिक मंदिर के समीप ओना रेस्टोरेंट और बार में शराब की बिक्री एवं परोसने को लेकर स्थानीय नागरिकों में रोष है। इस मामले को लेकर मंगलवार को युवा आजसू के प्रदेश संयोजक गौतम सिंह एवं युवा नेता वेदांत कौस्तव के नेतृत्व में युवा आजसू के प्रतिनिधिमंडल ने एनडीसी डॉ. सुदेश कुमार के जरिए रांची के उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा है।
हाईकोर्ट के निर्देशों के बावजूद प्रशासन निष्क्रिय
एनडीसी को सौंपे ज्ञापन में युवा आजसू के वेदांत कौस्तव ने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा विभिन्न जनहित याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान दिए गए निर्देशों के बावजूद मंदिरों के बगल में मदिरालय का संचालन उचित नहीं है। हम प्रशासन से अपेक्षा करते हैं कि वे इन बार और शराब दुकानों को तत्काल बंद करवाएं और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएं। ये हमारे युवाओं पर भी गलत प्रभाव डालता है। प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हैं। युवा आजसू ने जिला प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा की है। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक गौतम सिंह, रांची जिला सह प्रभारी नीरज वर्मा, नीतीश सिंह, अभिषेक झा, विशाल गुप्ता, ईशा गुप्ता, मनोज कुमार, अभिषेक शुक्ला, रोहित चौधरी, प्रियांशु शर्मा, विशाल कुमार यादव, रोशन नायक, मनस्वी, सुमित आदि मुख्य रूप से शामिल थे.