गिरिडीह : भाकपा माले के टिकट पर गाण्डेय विस सीट से चार बार चुनाव लड़ने और सम्मानजनक वोट हासिल करनेवाले राजेश यादव मंगलवार को जेबीकेएसएस के प्रमुख जयराम महतो की पार्टी में शामिल हो गये। मधुबन में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने श्री यादव के शामिल होने पर उनका स्वागत करते हुए कहा कि एक अनुभवी व्यक्ति के जुड़ने का लाभ संगठन को मिलेगा। मौजूद जेबीकेएसएस की टीम ने भी शामिल होनेवाले सभी लोगों का इस्तकबाल किया। मौके पर श्री यादव ने कहा कि अभी गांडेय विधानसभा क्षेत्र में जो विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, उसे और भी सघन और विस्तारित करते हुए सभी पंचायतों में जनता के ज्वलंत सवालों पर संगठन मजबूत किया जाएगा। ज्यादा-से-ज्यादा साथियों और आमलोगों को संगठन से जोड़ा जाएगा, ताकि इस बार उपेक्षित गांडेय विधानसभा क्षेत्र में विकास और सम्मान के लिए बदलाव हो। उन्होंने अपने तमाम साथियों और शुभचिंतकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील भी की।
जेबीकेएसएस में ये लोग भी शामिल हुए
जेबीकेएसएस में शामिल होनेवालों में मुख्य रूप से शिवनंदन यादव, महेश निराला, संजय चौधरी, मनोज कुमार, बालेश्वर यादव व अन्य थे, जबकि मौके पर जेबीकेएसएस के कुलदेव मंडल, सूरज यादव, प्रमोद कुमार, संदीप महतो, सुरेंद्र यादव, वीरेंद्र वर्मा, सुभाष चौधरी, रवि शंकर आदि मौजूद थे। बता दें कि सरकारी नौकरी त्याग कर सक्रिय राजनीति में आए श्री यादव ने भाकपा माले के टिकट पर चार बार गाण्डेय विस सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं। 2019 में 7 हजार से अधिक 2014 में ग्यारह हजार से अधिक 2009 में 18 हजार से अधिक वोट हासिल करते रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने भाकपा माले के तमाम पदों से इस्तीफा दे दिया था. माना जा रहा है कि क्षेत्र में अपने जुझारू तेवर और जन संघर्षो के लिए विख्यात श्री यादव आनेवाले विधानसभा चुनाव में जेबीकेएसएस से चुनाव लड़ सकते हैं.