25.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस पर उपविकास आयुक्त ने सुनीं...

गुमला में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस पर उपविकास आयुक्त ने सुनीं जनसमस्याएं, कई शिकायतों का हुआ ऑन-द-स्पॉट समाधान

आवास योजना, बिजली, रोजगार और सड़क निर्माण से जुड़ी प्रमुख शिकायतें; संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश

गुमला:- गुमला उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महत्तो की अध्यक्षता में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया। जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आए नागरिकों ने अपनी अपनी समस्याओं को उप विकास आयुक्त के समक्ष रखा। उपविकास आयुक्त ने क्रमवार तरीके से सभी की शिकायतों को सुनी एवं अश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जाँच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जाएगा। कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट भी समाधान किया गया।

घाघरा प्रखंड निवासी दिव्यांग सुलश्री देवी ने बताया कि वे दिव्यांग है, एवं वे एक कच्चा मकान में रहती है, उन्हें पूर्व में ही अबुआ आवास योजना के तहत मकान निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो गई थी परंतु उनके क्षेत्र के जनसेवक के द्वारा जॉब कार्ड की मांग की गई एवं जॉब कार्ड के नहीं होने के कारण उनका अबुआ आवास योजना को रद्द कर दिया गया। सुलाश्री देवी ने इस मामले की जांच करते हुए उक्त योजना का लाभ देने हेतु आग्रह किया। जिसपर उप विकास आयुक्त ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र अग्रसारित किया एवं जांच उपरांत सुलश्री देवी को सहायता करने का निर्देश दिया।

रायडीह प्रखंड के उपरखटंगा पंचायत अंर्तगत निचखटंगा ग्राम के ग्रामीणों ने आवेदन जमा करते हुए बताया कि उनके क्षेत्र अंतर्गत लगभग 100 से अधिक परिवार रहते हैं एवं 700 से अधिक जनजातीय आबादी है। उनके ग्राम में पावर हाउस में निर्माण हो चुका है परंतु अब तक बिजली के खंबे भी नहीं लगाएं गए हैं। ग्रामीणों ने उनके गांव में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था का शुभारंभ करने का आग्रह किया। जिसपर उप विकास आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को आवेदन अग्रसारित किया एवं उक्त से संबंधित आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए।

स्थानीय फुटपाथ दुकानदारों के द्वारा आवेदन समर्पित करते हुए बताया गया कि वे जशपुर रोड गुमला स्थित पीडब्ल्यूडी दीवाल से सट कर पिछले 20से 25 वर्षों से दुकान लगाते थे जिससे उनके परिवार का जीवन यापन होता था। लेकिन पिछले वर्ष नगर परिषद के द्वारा जारी आदेश के आलोक में उन्हें अपने दुकानों को हटाना पड़ा, जिसके कारण सभी दुकानदार बेरोजगार हो चुके हैं। उन्होंने पुनः आवेदन के माध्यम से जिला प्रशासन से सहायता की मांग की। उप विकास आयुक्त ने उक्त आवेदन को नगर परिषद गुमला को अग्रसारित किया एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए।

रायडीह प्रखंड अंर्तगत सुदुवर्ती क्षेत्र में अवस्थित लालमाटी एवं पहाड़ टूडुरम पंचायत अंतर्गत उपरखटंगा ग्राम निवासियों ने आवेदन समर्पित करते हुए बताया कि उनके गांव एवं उनके आस पास के ग्राम अंर्तगत अच्छे सड़क के नहीं होने के कारण उन्हें उनके गांव से सोकराहातू तक जाना पड़ता है जहां से उन्हें सड़क मार्ग मिलता है।सोकराहातू तक जाने के लिए भी सड़क नहीं होने के कारण उन्हें आवागमन हेतु बेहद ही समस्या का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए उन्होंने सड़क निर्माण करवाने हेतु आग्रह किया। उप विकास आयुक्त ने उक्त पत्र को ग्रामीण विकास पथ प्रमंडल को अग्रसारित किया एवं आवश्यक कारवाई हेतु निर्देश दिए।

ज्ञात हो की आज के जन शिकायत निवारण दिवस में विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। मुख्य रूप से भूमि विवाद संबंधित, मुआवजा भुगतान, नियोजन, आवास योजना, राशन पेंशन, आदि से संबंधित आवेदन आये। जिसे उप विकास आयुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments