गुमला :- गुमला जिला अंतर्गत स्थित चैनपुर प्रखण्ड के बारडीह पंचायत के उरु गाँव मे झारखंड बचाओ ग्राम नामक एनजीओ के द्वारा स्थाई नौकरी के नाम पर 250 आदिवासी युवक युवतियों से ड्रेस के नाम पर सात हज़र रूपये एवं रजिस्ट्रेशन के नाम पर 170 रु लिए। साथ ही 300 युवक युवतियों को आठ माह तक काम भी कराया वेतन का भुगतान नहीं किया गया।
पीड़ितों ने कुरूमगढ़ थाने में केस दर्ज कराया। मामला कुछ ऐसा है कि झारखंड बचाओ ग्राम सभा नामक एनजीओ के डायरेक्टर पास्टर संजय कुमार तिर्की के द्वारा नौकरी का झांसा देकर एवं 600 करोड़ का प्रोजेक्ट लगाने के नाम पर अत्यंत ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चैनपुर प्रखंड के बारडीह पंचायत अंतर्गत गुरु गांव में मॉल पार्क खोलकर और लोगों को रोजगार देने के नाम पर मुर्ख बनाकर लाखों की ठगी किया। जब एनजीओ के काम करने वाले कामगार वेतन का पैसा मांगने लगे तो जान मारने की धमकी तक देने लगा। कुरूमगढ़ थाना प्रभारी ने कहा आरोपी के विरुद्ध में भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी को पड़कर जेल भेजा जाएगा और पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया