32.1 C
Ranchi
Saturday, April 19, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला में किया गया इस्लामिक क्वीज मुकाबला

गुमला में किया गया इस्लामिक क्वीज मुकाबला

गुमला – हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के मौके पर बज्मे रब्बानी कमेटी गुमला के द्वारा आयोजित इस्लामिक क्विज मुकाबला रविवार को थाना रोड स्थित अर्श पैलेस के हॉल में आयोजित की गई।मुकाबला में कुल तीन स्तर के कार्यक्रम आयोजित की गई थी। पहला पुरुष वर्ग में 12 साल अधिक उम्र वालों के बीच कुल पांच राउंड में 100 मार्क्स का इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता कराया गया जिसमे पहला स्थान 100 में 100 नंबर हासिल जिशान अख्तर ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं 85 नंबर लाकर अबू सूफियान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया,80 नंबर लाकर फैज रजा कादरी तीसरे स्थान पर रहे और 75 नंबर हासिल कर मो.फरहान चौथे स्थान पर रहे।वहीं 12 साल तक के बच्ची – बच्चियों के बीच सिरते रसूल विषय पर तकरीरी मुकाबला हुआ।सभी को तीन – तीन मिनट का समय दिया गया था।जिसमें पहला स्थान पर नौरीन तूबा रहीं और दूसरे स्थान पर तनस जिया रही जबकि तीसरे स्थान पर मो.उमर फारूक काबिज हुए।मुकाबला में बतौर जज जामा मस्जिद के ईमाम इनाम रब्बानी, मोती मस्जिद के ईमाम हाफिज जाहिद साहब, मखदूम अशरफ के हेड मौलवी कारी अरबाज और फैजयाब अत्तारी थे।

वहीं मंच का संचालन आफताब अंजुम ने किया।तीनों मुकाबला में पहला स्थान प्राप्त करने वाले को 21 सौ रुपया नगद के साथ मोमेंटो व मेडल बतौर इनाम दिया गया।इसी प्रकार दूसरा स्थान पाने वाले 11 सौ और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को पांच सौ 51 रुपया का पुरुष्कार दिया गया।मौके पर कमेटी के सदर फिरोज आलम उर्फ पप्पू,सचिव आमिर रब्बानी,तहसीन रब्बानी,मो.शादाब, मुर्शीद रब्बानी,हसन रब्बानी,बबलू रब्बानी,एखलाक रब्बानी और छोट रब्बानी समेत कमेटी सदस्य और कई लोग मौजूद थे।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments