गुमला – गुमला जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों – गांवों और सुदूरग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया कर्म पूजा , घाघरा प्रखंड क्षेत्र के जटया स्कूल में कर्मा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया । कर्मा पूजा महोत्सव में बताओ और मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश महासचिव शिवकुमार भगत शामिल हुए । कर्मा पूजा महोत्सव में मुख्य रूप से उपस्थित श्री शिवकुमार भगत ने लोगों को कर्म पूजा का शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाई – बहन का प्रेम को समर्पित प्रकृति पर्व कर्मा पूजा आदिवासियों और मूलवासियों की ऐतिहासिक धरोहर है । आज प्राकृतिक हमारे और देख रहा है । झारखंड की प्राचीन सशक्त परंपराएं, पूजा, संस्कार का अनुकरण है । वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अनिरुद्ध चौबे ने सभी को कर्म पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भादो एकादशी में यह पूजा मनाया जाता है इस पर्व का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है । आज के दिन में पूजा करने वाली बहन अपने भाई के लिए लंबी आयु के लिए दुआ मांगती है ।
वहीं महान पुजार के द्वारा विधिवत कर्मा पूजा कराया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोतीलाल साहू, जुगल किशोर पांडे, बालकिशन उरांव, गोपाल गोप, सहित बुरहु जरगटोली, गुनिया, बरवा टोली इत्यादि के ग्रामीण और विद्यार्थी उपस्थित थे ।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया