29.1 C
Ranchi
Saturday, May 24, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaअल्पसंख्यक उर्दू प्राथमिक विद्यालय का चुनाव संपन्न।

अल्पसंख्यक उर्दू प्राथमिक विद्यालय का चुनाव संपन्न।

गुमला – गुमला जिला का अल्पसंख्यक उर्दू प्राथमिक विद्यालय गोया के उक्त विद्यालय का पांच सदस्यों शाहिद खान कयूम खान सद्दाम खान तनवीर आलम एवं नदीम खान की देखरेख में चुनाव के माध्यम से उक्त विद्यालय का सचिव पद के लिए तीन उम्मीदवार सामने थे जिसमें ग्रामीणों ने सर्वाधिक 145 वोट हारीश खान को दिए वही दूसरे नंबर पर 112 वोट कासिम खान को मिला तथा मात्र 13 वोट मोहम्मद वसीम खान को प्राप्त हुए ,चुनाव प्रभारी विद्यालय के प्रधान हकीम खान द्वारा सचिव का प्रमाण पत्र हारीश खान को सोपा गया, इस मौके पर मुख्य भूमिका कासिम खान सगीर खान तनवीर खान नौशाद खान बशीर खान जाहिद खान कयूम खान रंथू उरांव एवं सुरेश उरांव का महत्वपूर्ण योगदान रहा इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण तथा अभिभावा के चुनाव में शामिल हुए।

सचिव के चुनाव जीतने वाले हारिश खाने इस मौके पर कहा कि मुझे जिस उम्मीद से विद्यालय का सचिव बनाया गया है पूरी ईमानदारी के साथ विद्यालय के शिक्षा दीक्षा पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की कोशिश करूंगा

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments