21.5 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaभवन निर्माण परिसर गुमला में 57वां अभियंता दिवस समारोह, सर मोक्ष गुंडम...

भवन निर्माण परिसर गुमला में 57वां अभियंता दिवस समारोह, सर मोक्ष गुंडम विश्वेश्वरैया जी की जयंती पर मनाया गया

आज दिनांक 15 सितम्बर 2024 को भवन निर्माण परिसर गुमला में 57 वां अभियंता दिवस समारोह सर मोक्ष गुंडम विश्वेश्वरैया जी की जयंती दिवस में याद करते हुए  मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता नंदू कुमार यादव कनीय अभियंता भवन निर्माण विभाग, ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि ईo नंदलाल कुमार एवं मुख्य अतिथि इंजीनियर शम्मी जी रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर शम्मी ने कहा कि आज जब हम विश्वेश्वरैया जी की 57वीं  जयंती मना रहे हैं तो हमें याद रखना चाहिए कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भारत का वैश्वीक अस्तर पर जो कीर्तिमान उन्होंने स्थापित किया उसे और आगे ले जाने का काम वर्तमान इंजीनियरिंग क्षेत्र की पीढ़ी करें । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नंदलाल कुमार ने कहा कि इंजीनियरिंग का क्षेत्र बहुत ही चुनौती भरा क्षेत्र है यहां व्यवस्था के साथ चलते हुए इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपने कार्य को गुणवत्ता के साथ स्थापित करना पड़ता है । आमजन को इंजीनियरिंग और इंजीनियर से बहुत अपेक्षा है हम सबों को अपने कार्य के द्वारा उनकी अपेक्षाओं पर  खरा उतरने का हर संभव प्रयास करना चाहिए । यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी कार्यक्रम के अध्यक्ष नंदू कुमार यादव ने कहा कि आज इंजीनियरिंग के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर नए-नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं परंतु विकट परिस्थितियों में जो मोक्ष मुंडम सर ने विश्व में कीर्तिमान स्थापित किया है , हम सभी इंजीनियर को हमेशा प्रेरणा देता रहता है । और देश की उन्नति के लिए ईमानदार प्रयास और इनोवेशन के लिए प्रेरित करता रहता है आज की तिथि सभी इंजीनियर के लिए गौरव की तिथि है हमें उज्जैन आकांक्षाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर नैतिकता के साथ आगे  बढ़ते रहने का प्रण लेना चाहिए मौके पर समाजसेवी संतोष झा इंजीनियर राजकुमार, मोहम्मद जुल्केर नाईक अंसारी,  उमेश कुमार सिंह, मनीष कुमार, दीपक कुमार सिंन्हा, सिकंदर चौधरी, प्रियांशु शेखर, आलोक कुमार, सचिन कुमार, रोहित कुमार, विश्वास कुमार सिंह, दुर्गा चरण महतो, बलराम महतो, राजेश कुमार , सुरज कुमार आदि मौजूद थे

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments