33.1 C
Ranchi
Wednesday, May 21, 2025
Advertisement
HomeNationalवन नेशन, वन इलेक्शन देश के चुनाव सुधारों में मील का पत्थर...

वन नेशन, वन इलेक्शन देश के चुनाव सुधारों में मील का पत्थर साबित होगा: बाबूलाल मरांडी  

रांची : वन नेशन, वन इलेक्शन को कैबिनेट से मंजूरी के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी इसका स्वागत किया है. वे इसे राष्ट्रहित और ऐतिहासिक बता रहे हैं। मरांडी ने कहा कि लोकसभा, विधानसभा एवं निकाय चुनाव साथ होने से देश के बहुमूल्य संसाधन एवं समय की बचत होगी। साथ ही, विकास योजनाएं भी सुचारू ढंग से गतिशील होंगी. वन नेशन, वन इलेक्शन देश के चुनाव सुधारों में मील का पत्थर साबित होगा। बार-बार चुनाव होने से समय एवं संसाधन का दोहन होता है। विकास कार्य प्रभावित होते हैं, लोगों को कई प्रकार की असुविधाएं होती हैं। साथ ही, सरकार के उपर भी अतिरिक्त दबाव पड़ता है। उन्होंने इसे मंजूरी दिए जाने पर प्रधानमंत्री एवं केंद्र सरकार को बधाई दी है।

बिल को शीतकालीन सत्र में पास कराने की होगी कोशिश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली कैबिनेट ने भारत में एक देश एक चुनाव के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद संभवत: शीतकालीन सत्र में एनडीए सरकार बिल संसद में लेकर आएगी। बुधवार को मोदी कैबिनेट ने बैठक में देश में एक साथ चुनाव कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। अब देश में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एक साथ करवाने की राह अब आसान हो गई है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट के बाद इस प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है। इस बात की चर्चा पिछले एक साल से हो रही है. लेकिन इतनी जल्दी इसे मंजूरी मिल जाएगी, इसकी उम्मीद नहीं थी. अब देखना है कि यह बिल संसद से पास होता है या फिर अटक जाता है.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments