24.5 C
Ranchi
Thursday, April 3, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsDhanbadरक्षा मंत्री ने धनबाद में कहा-सीएम हेमंत सोरेन बालू से तेल निकालने...

रक्षा मंत्री ने धनबाद में कहा-सीएम हेमंत सोरेन बालू से तेल निकालने में माहिर हैं

धनबाद: सीएम हेमंत सोरेन बालू से तेल निकालने में माहिर हैं. भ्रष्टाचार के आरोप में यहां के मुख्यमंत्री और मंत्री जेल जाते हैं और बाहर निकलने पर सीना तान कर घूमते रहते हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. वे परिवर्तन यात्रा को लेकर वे गुरुवार को धनबाद पहुंचे थे और गोल्फ ग्राउंड में परिवर्तन सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड में व्यवस्था परिवर्तन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन ने क्या अपराध किया था कि उन्हें मु‍ख्यमंत्री के पद से हटाया गया? श्री सिंह ने कहा कि झारखंड में जितने भी अवैध घुसपैठिए हैं, यहां सरकार बनने पर उनकी पहचान करके उन्हें बाहर किया जाएगा.

झारखंड के विकास में तीन ‘स्पीड ब्रेकर’ हैं

श्री सिंह ने परिवर्तन सभा में कहा कि झारखंड के आदिवासी भाइयों एवं बहनों का गौरवशाली इतिहास रहा है, पर झारखंड के विकास में तीन ‘स्पीड ब्रेकर’ हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल. इनके गठबंधन ने राज्य को काफी पीछे धकेल दिया. राज्य के विकास के लिए बीजेपी की सरकार बनाएं. डबल इंजन की सरकार में विकास की रफ्तार तेज होगी. झारखंड बीजेपी अध्यक्ष और पहले सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में परिवर्तन तय है. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने बालू, कोयला सबकुछ लूट लिया है.मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, सांसद ढुलू महतो, विधायक राज सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments