नामांकन से पहले कई प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन किया, धनवार में बाबूलाल से अधिक निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय के समर्थन में उमड़ी भीड़
गिरिडीह (कमलनयन) : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 20 नवम्बर को होनेवाले चुनाव को लेकर सोमवार को गिरिडीह जिले की धनवार, डुमरी, बगोदर, गाण्डेय, जमुआ और गिरिडीह सदर सीट के लिए भाजपा, झामुमो, भाकपा-माले, जेकेएलएम, सपा, फार्रवर्ड ब्लॉक सहित अन्य दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले कई प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन किया।
धनवार विस सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने घर में पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद प्राप्त कर नामांकन किया. मौके पर केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी सहित काफी संख्या में पार्टी समर्थक मौजूद थे। इसी सीट से निरंजन राय ने (निर्दलीय) नामांकन कर पहले ही चरण में समर्थकों की भारी भीड़ के बीच शुरुआती दमखम दिखाने में सफल रहे. नामांकन रैली में काफी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे।
मंत्री बेबी देवी ने डुमरी से दूसरी बार नामांकन किया
डुमरी विस सीट से हेमंत सोरेन सरकार की मंत्री बेबी देवी ने दूसरी बार नामांकन किया. इसी सीट से आजसू पार्टी की यशोदा देवी ने इसी सीट से राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के अब्दुल मोमिन रिजवी ने नामांकन किया।
बगोदर सीट से सीपीआई एम एल के विधायक विनोद कुमार सिंह ने बगैर तामझाम के सादगीपूर्ण तरीके में नामांकन किया। मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे। गाण्डेय से फारवर्ड ब्लॉक के राजेश यादव ने पर्चा दाखिल किया। जमुआ से समाजवादी पार्टी के देवानंद हाजरा ने नामांकन किया।
गिरिडीह सदर सीट से भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने नामांकन किया। नामांकन से पहले श्री शाहाबादी ने कई मंदिरों में मत्था टेका. जीत की कामना की. फिर रोड शो के दौरान क्षेत्र के मतदाताओं से हाथ जोड़ कर समर्थन की अपील करते हुए निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में जाकर नांमाकन किया. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश कुमार यादव, ई. विनय सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
गिरिडीह सीट से ही जेकेएलएम के नवीन आनन्द चौरसिया ने भी बडा रोड शो कर नामांकन किया। इसके अलावा गाण्डेय, गिरिडीह, धनवार सीट पर कई निर्दलीयों ने नामांकन दाखिल किया। सबसे अधिक नामांकन धनवार में दाखिल किये गये।
सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में नौकरी के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी : बाबूूूूलाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर 1.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि बहाली की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी। श्री मरांडी सोमवार को नांमाकन के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
इसके अलावा गोगो दीदी योजना के तहत झारखंड की हर महिला के बैंक खाते में हर महीने की 11 तारीख को 2,100 रुपये तक की वित्तीय सहायता मिलेगी. लक्ष्मी जोहार योजना के तहत सभी घरों में 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर और साल में 2 मुफ्त सिलेंडर दी जाएगी. घर साकार योजना के तहत 21 लाख परिवारों को अपना पक्का आवास मिलेगा. सभी परिवारों को घर निर्माण के लिए मुफ्त बालू, सुनिश्चित रोजगार गारंटी– युवाओं के लिए 5 साल में 5 लाख स्वरोजगार की योजना को लागू कर 2.87 लाख खाली सरकारी पदों को भरा जायेगा।