19.1 C
Ranchi
Tuesday, December 3, 2024
Advertisement
HomeNationalभाजपा का संकल्प पत्र जारी: अमित शाह ने कहा-जब-जब भाजपा सत्ता में...

भाजपा का संकल्प पत्र जारी: अमित शाह ने कहा-जब-जब भाजपा सत्ता में आई है…हमने लिये गये सभी संकल्पों को पूरा किया, ये हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है

अमित शाह ने संकल्प पत्र को लेकर कहा-ये संकल्प पत्र सिर्फ भाजपा का नहीं है, बल्कि करोड़ों झारखंडवासियों की उम्मीदों और आशाओं का प्रतीक है…यूसीसी से आदिवासियों को बाहर रखा जाएगा…घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर किया जाएगा.

रांची : हेमंत जी मोदी जी से 1 लाख 36 हजार करोड़ का हिसाब मांग रहे हैं। मैं हिसाब लेकर आया हूं। मगर पहले ये बताइये कि यूपीए की सरकार ने 2004 से 2014 तक कितना फंड दिया। 10 साल में झारखंड को 84 हजार करोड़ देने का काम यूपीए सरकार ने किया और मोदी जी ने 3 लाख 8 हजार करोड़ देने का काम किया। जवाब आपको देना है हेमंत सोरेन जी, भाजपा को नहीं देना है। रविवार को गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करने के बाद रांची के रेडिशन ब्लू होटल में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. श्री शाह ने कहा कि जनता को ये तय करना है कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार चाहिए या विकास के रास्ते में मोदी जी के नेतृत्व में चलती भाजपा की सरकार चाहिए। घुसपैठ कराकर झारखंड की अस्मिता रोटी, बेटी, माटी तीनों को खतरे में डालनेवाली सरकार चाहिए या सरहद की सुरक्षा करनेवाली भाजपा की सरकार चाहिए। बेरोजगारी से त्रस्त युवा, पेपर लीक से त्रस्त युवा आज भाजपा की तऱफ आशा की दृष्टि से देख रहे हैं। भ्रष्टाचार से गरीबों के विकास का धन अपने चेले-चपाटों में बांटनेवाली सरकार की जगह गरीब कल्याण करनेवाली सरकार को भी झारखंड की जनता ढूंढ़ रही है। भाजपा आज एक चुनावी संकल्प पत्र लेकर आई है। हमारी राज्य सरकारों का और केंद्र सरकार का इतिहास है कि जब-जब भाजपा सत्ता में आई…हमने लिये गये सभी संकल्पों को पूरा किया है, ये हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है।

‘हेमंत सरकार में झारखंड का आदिवासी सुरक्षित नहीं’

श्री शाह ने कहा कि हमारे संकल्प पत्र को पिछड़ा वर्ग, आदिवासी, दलित, बड़ी उम्मीद की ओर से इस संकल्प का इंतजार कर रहे हैं। वे जानते हैं कि भाजपा के संकल्प पत्र में उनकी आशाओं का प्रतिघोष होगा। यह संकल्प पत्र सिर्फ भाजपा का नहीं है, बल्कि करोड़ों झारखंडवासियों का उम्मीदों और आशाओं का प्रतीक है। करोड़ों झारखंडवासी जो अपनी धरोहर की सुरक्षा करने के लिए कृतसंकल्पित है इसका प्रतिघोष इस संकल्प पत्र में है।

हम झारखंड के विकास के लिए काम करेंगे, हम भ्रष्टाचार का संपूर्ण उन्मूलन करेंगे। हेमंत सोरेन के सरकार में झारखंड का आदिवासी सुरक्षित नहीं है। संथालपरगना में आदिवासियों की संख्या कम हो रही है। घुसपैठिए यहां आकर हमारी बेटियों को लुभाकर उनसे शादी कर रहे हैं और भूमि पर कब्जा कर रहे हैं।

50 लाख तक की संपत्ति की रजिस्ट्री 1 रुपये में करने का काम फिर चालू किया जाएगा

अमित शाह ने कहा कि बाबा वैद्यनाथ के धाम को प्रसाद योजना के तहत लेने का काम किया गया। 17 जिलों में विश्वकर्मा योजना से कौशल और वित्तीय मदद मिल रही है और ढेर सारे काम उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से इसी तर्ज पर देश के 60 करोड़ गरीबों घर, बिजली, शौचालय, 5 लाख का पूरा बीमा, गैस का सिलेंडर और 5 किलो तक अनाज देने का काम नरेंद्र मोदी जी ने किया है।

कहा कि 50 लाख तक की संपत्ति की रजिस्ट्री 1 रुपये में करती थी, आपने यह योजना भी बंद कर दी और हम फिर से वह योजना आज इंट्रोड्यूस करने जा रहे हैं और हेमंत सोरेन की बाकी सारी चीजों का जवाब मत दीजिए. सिर्फ अंकित हत्याकांड का जवाब दे दीजिएगा तो भी झारखंड की माता और बहनों को मन में सुकून की प्राप्ति होगी।

‘असम में घुसपैठ करने की कोई हिमाकत नहीं कर सकता’

उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बन रही है। एक-एक घुसपैठ को चुन-चुन कर निकालने का काम भाजपा करेगी। कहा कि युवा आपको ढूंढ रहा है हेमंत जी…चुनाव में मैदान में जाइए तो मालूम पड़ेगा वे कितने आक्रोशित हैं। मुझे ठीक से याद है…मैं भी चुनाव के प्रचार में था…आपने कहा था कि सालाना 5 लाख युवाओं को नौकरी नहीं दूंगा तो, पद से इस्तीफा दे दूंगा। मगर मैं आज वादा करके जाता हूं कि झारखंडवासियों को जितने पेपर लीक हुए हैं, भाजपा सरकार बना दीजिए…पेपर लीक करनेवाले को हम उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे और एक पारदर्शी भर्ती की व्यवस्था भाजपा की सरकार करेगी। कहा कि डेमोग्राफी बदल रही है और कोर्ट जब आपसे सवाल करता है, तब भी आप डिनाय मोड में आ जाते हो। भाजपा की सरकार आएगी तो, सारे घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर किया जाएगा.

कहा कि आज हेमंत जी यहां बैठे हैं. असम में भाजपा सरकार आई तो वहां घुसपैठ बंद हो गई. असम से घुसपैठ करने की कोई हिम्मत नहीं करता. हम रोटी-बेटी और माटी तीनों का संरक्षण करने का काम करेंगे।

‘जन संवाद केंद्र को हम फिर से चालू करेंगे’

उन्होंने कहा कि हेमंत बाबू के शब्दकोश के अंदर शर्म नाम की कोई चीज नहीं है। वह आज भी बड़े शौक से अपनी पत्नी के साथ वोट मांगने जाते हैं। मगर हेमंत बाबू आपको झारखंड की जनता पहचान गई है। अंतिम मुद्दा करप्शन का है।

मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि पूरे देश में सबसे ज्यादा करप्ट सरकार अगर कोई एक प्रदेश में है तो झारखंड में है। सबसे पहले दीदी योजना के माध्यम से हर महीने की 11 तारीख को आपके बैंक अकाउंट में ₹2100 भाजपा की सरकार देगी। दीपावली और रक्षाबंधन के मौके पर एक-एक गैस का सिलेंडर फ्री देंगे और ₹500 की उच्चतम कीमत पर गैस का सिलेंडर बहनों को दिया जाएगा। किसी को ज्यादा पैसा देने की जरूरत नहीं है।

5 वर्ष के भीतर झारखंड के युवाओं के लिए 5 लाख रोजगारों को हम सृजन करेंगे। 2 लाख 87 हजार पांच सौ सरकारी पद निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भरी जाएगी और इसकी परीक्षा का एक समय की वार्षिक कैलेंडर भाजपा की सरकार जारी करेगी।

‘युवाओं के लिए 10 नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे’

उन्होंने कहा कि हम झारखंड में विस्थापन से पहले पुनर्वास सुनिश्चित करेंगे और सेवानिवृत न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक पुनर्वास आयोग का गठन करेंगे। उन्होंने कहा कि हेमंत बाबू झारखंड में यूसीसी जरूर आएगी. हमारी सरकार झारखंड में यूसीसी लाएगी मगर यूसीसी से आदिवासियों को पूर्णत: हम बाहर रखेंगे. कोई आदिवासी के अधिकार और कानून को यूसीसी से हम नहीं छेड़ेंगे।

युवाओं के लिए 10 नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जन संवाद हेल्पलाइन जो हेमंत सोरेन ने बंद किया है, उसको हम चालू करेंगे। 181 टॉल फ्री नंबर फिर से शुरू किया जाएगा.

 

 

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments