सिमरिया व बरकट्ठा में अमित शाह ने कहा-दलित व आदिवासी विरोधी झारखंड सरकार को अपना पूर्ण बहुमत देकर बदल देना है
सिमरिया (चतरा) : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार में शुरू हो गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को रांची पहुंचे. इसके बाद हजारीबाग के बरकट्ठा के बाद चतरा के सिमरिया में चुनावी भाषण दिया. श्री शाह ने चुनावी सभा में सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर बरसे और झारखंड में घुसपैठियों को लेकर एक बार फिर खटराग अलापा.
उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां की सरकार ने झारखंड को घुसपैठियों के हवाले छोड़ दिया है. इसका करारा जवाब चुनाव में जनता देनेवाली है. दलित और आदिवासी विरोधी झारखंड सरकार को अपना पूर्ण बहुमत देकर बदल देना है. उन्होंने हेमंत सोरेन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हेमंत बाबू पिछले पांच साल में अपने परिवार के अलावा अगर किसी का भला किया हो, तो उसकी सूची दीजिए.
‘कांग्रेस के नेता और मंत्री के यहां से नोटों का पहाड़ निकलता है’
उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में हर गरीब को घर दिया. पांच लाख इलाज के लिए पैसा दिया, गैस का सिलेंडर दिया. पीने का पानी दिया. बिजली दी. शौचालय दिया. हेमंत बाबू आपने कुछ किया हो तो जरूर बताइएगा. भ्रष्टाचार को लेकर अमित शाह ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को घेरा. कहा कि कांग्रेस के नेता और मंत्री के यहां से नोटों का पहाड़ निकलता है. ऐसे लोगों को आपकी सरकार जेल की सलाखों के पीछे भेजेगी. आपने कभी इतने रुपए देखे हैं. नोट गिनने के लिए मशीनें लानी पड़ती हैं. नोट गिनते-गिनते मशीनें जल जाती हैं.
‘चतरा को दो साल के अंदर डिग्री कॉलेज, अस्पताल और स्कूल देंगे’
अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का मौका आपने दिया. अयोध्या राम मंदिर को लेकर राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव और हेमंत सोरेन विरोध करते रहे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने मंदिर बनवाया. मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद खत्म कर देंगे. चतरा को दो साल के अंदर डिग्री कॉलेज, अस्पताल और स्कूल देंगे.