20.1 C
Ranchi
Tuesday, November 5, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaचैनपुर में तीन मतदाताओं ने होम वोटिंग कर अपना मत का किया...

चैनपुर में तीन मतदाताओं ने होम वोटिंग कर अपना मत का किया प्रयोग

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित विधानसभा चुनाव में  होम वोटिंग की व्यवस्था की गई। चैनपुर में 85 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के घरों में मतदान दल ने पहुंचकर मतदान करवाया गया।सोमवार को प्रशासन द्वारा चिन्हित दिव्यांग एवं बुजुर्गों ने मतदान किया। इसमें अगुस्टिंग मिंज एवं मरियम मिंज 85 वर्ष से अधिक बुजुर्ग और पोल पीटर कुजूर दिव्यांग थे। इन मतदाताओं की लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी बीएलओ ममता गुप्ता और रजनी एक्का के सहित एक टीम को सौंपी गई थी, जिसमें कुल नौ आधिकारी थे।
जिन्होंने निर्धारित रूट मैप एवं निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई। चैनपुर के निवासी अगस्टिन मिंज एवं मरियम मिंज बुजुर्ग ने बताया कि पहले वह अपना मतदान करने के लिए घर वालों के भरोसे रहा करती थीं, लेकिन अब चुनाव आयोग ने घर बैठे ही मतदान कर दिया, इससे उन्हें काफी खुशी है।
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments