बिहार के ‘टार्जन राजा यादव :रोजाना 3-4 हजार सपाट, रफ्तार के जादूगर, आर्मी में नहीं हो पाए भर्ती, अब ओलंपिक में देश के लिए जीतना चाहते हैं मेडल… बिहार के ‘टार्जन’ के बारे में सब कुछ जानिए
बिहार के ‘टार्जन राजा यादव: बिहार के ‘टार्जन’ कहे जाने वाले राजा यादव के सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. किसी में वे अपनी रफ्तार से थार और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियों को पछाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं तो किसी में अपनी ताकत से 40 से 50 किलोग्राम के टायर को उठाकर एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं।
आइए इनके बारे में जानते हैं।
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के रहने वाले हैं राजा यादव
अपनी फिटनेस वीडियो और दौड़ने की क्षमता को लेकर मचा रहे धमाल
क्या आपने चीते जैसी चाल और टाइगर जैसी ताकत वाले किसी युवक को देखा है। आपने ऐसे नवजवान को देखा या सुना है, जो दौड़ लगाए तो थार और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियां भी उसकी रफ्तार के आगे पीछे छूट जाती हों। ऐसे ही एक युवक के कई वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहे हैं. इस युवक का नाम राजा यादव (Raja Yadav) है।
वह बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं. राजा का लुक और फिटनेस आपने बॉलीवुड फिल्म में जिस टार्जन को देखा है, उसी जैसा है. इसके चलते लोग राजा यादव को बिहारी टार्जन (Bihari Tarzan) कह रहे हैं. आइए राजा यादव के बारे में जानते हैं।
रियल लाइफ के टार्जन हैं राजा यादव
आपको मालूम हो कि टार्जन जंगल में रहने वाले वीर राजा को कहते हैं, जो अपनी रफ्तार से चीते और टाइगर जैसे जानवर को भी पछाड़ देते हैं. राजा यादव आज के रियल लाइफ के टार्जन हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस वीडियो और दौड़ने की क्षमता को लेकर धमाल मचा रहे हैं. इंस्टाग्राम पर राजा यादव के कई ऐसे वीडियो हैं, जिनमें वह थार और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियों को भी अपनी दौड़ में पछाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
युवाओं में बना चुके हैं फिटनेस आईकन के तौर पर पहचान
आज बिहार के लाल राजा यादव युवाओं में फिटनेस आईकन के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं. राजा यादव खुद को ‘बिहारी टार्जन’ कहते हैं. एकदम सिंपल से दिखने वाले राजा यादव ने दौड़ने की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है बल्कि वह अपने गांव की गलियों और सड़कों पर दौड़ते हुए ऐसी कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि वह लाखों लोगों के आईकान बन गए हैं.
वीडियो तेजी से हो रहे वायरल
इंस्टाग्राम पर राजा यादव ने ‘राजा यादव फिटनेस’ के नाम से अपना अकाउंट बना रखा है. इस पर वे अपने दौड़ लगाते हुए वीडियो और अन्य एक्सरसाइज के वीडियो को शेयर करते रहते हैं. उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. लोग रफ्तार के जादूगर राजा यादव की तुलना महान धावक उसैन बोल्ट से करने लगे हैं. कई यूजर्स का मानना है कि राजा यादव को बॉलीवुड में काम मिलना चाहिए, तो कुछ का कहना है कि उन्हें पेशेवर एथलीट के रूप में प्रशिक्षित किया जाना चाहिए.
ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का है सपना
राजा यादव हर दिन घंटों दौड़ने की प्रैक्टिस करते हैं. उनका मानना है कि यही उनकी स्पीड का राज है. राजा की हार्दिक इच्छा आर्मी में जाने की थी। वह आर्मी भर्ती की दौड़ में 11 बार एक्सलेंट आ चुके हैं। हालांकि किसी कारण से उनका अंतिम सेलेक्शन सेना में नहीं हो पाया। राजा यादव का अब सपना देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का है।
रोज ऐसे करते हैं एक्सरसाइज
बिहारी टार्जन यानी राजा यादव रोज 3 से लेकर 4 हजार तक सपाटे मारते हैं। वह 40 से 50 किलोग्राम के टायर को दोनों हाथों से उठाकर नियमित एक्सरसाइज करते हैं।
राजा यादव बॉडी बनाने के लिए जिम में नहीं जाते हैं बल्कि घर पर ही जुगाड़ से रोज घंटों व्यायाम करते हैं। राजा यादव अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत और डेडिकेशन को देते हैं. राजा यादव के कई ऐसे वीडियो Instagram पर हैं, जिसमें वे अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं। किसी में वह अपनी हाथों से बाइक उठाए हुए हैं तो किसी में तेजी से रस्सी चढ़ रहे हैं.
हर दिन पीते हैं भैंस का दूध
राजा यादव के पिताजी पहलवान रहे हैं. राजा उनसे कुस्ती के दांव-पेच सीखते हैं।राजा यादव स्थानीय लेवल पर कई कुश्ती कंपटीशन जीत चुके हैं। एक यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में राजा यादव ने बताया है कि उनकी ताकत का राज ताजा भैंस का कच्चा दूध है, जो वह सुबह एक बाल्टी पीते हैं. राजा का मानना है कि यह दूध उनकी शक्ति का सिक्रेट है।यही उन्हें हर चुनौती का सामना करने में मदद करता है।इस वीडियो में उन्होंने यह भी बताया है कि उन्होंने यह फिटनेस बिना किसी पेशेवर प्रशिक्षण के केवल अपनी कड़ी मेहनत से हासिल की है. आज राजा यादव सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं। वह फिटनेस आइकन बन चुके हैं। राजा की प्रतिभा के बहुत से लोग दीवाने हो चुके हैं।
न्यूज सोर्स – इंटरनेट