रांची : 1988 बैच की आईएएस अलका तिवारी झारखंड की नई मुख्य सचिव बन गईं। 31 अक्टूबर को एल. खियांग्ते रिटायर हो गये हैं। राज्य सरकार ने एल खियांग्ते के तीन महीने के एक्सटेंशन के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा था। लेकिन इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया. उनके रिटायरमेंट की तिथि 30 सितंबर 2025 है।
देवघर एसपी को हटाने पर झामुमो का एतराज, चुनाव आयोग का लिखा पत्र
इधर, देवघर के एसपी अजीत पिटर डुंगडुंग को चुनाव आयोग द्वारा पद से हटाने के आदेश पर झामुमो ने आपत्ति जताई है। झामुमो ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि चुनाव आयोग ने 29 अक्टूबर को आकस्मिक ढंग से बिना किसी कारण के देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के तबादले का आदेश निकाला गया जो, चकित करनेवाला प्रतीत होता है। इसके पूर्व भी रांची में उपायुक्त पद पर पदस्थापित मंजुनाथ भजन्त्री को बिना कारण बताए तबादला कर दिया गया था। झामुमो ने चुनाव आयोग से कहा कि इन 2 आदेशों का स्पष्ट उद्देश्य अनभिज्ञ है।
‘दलित-आदिवासी अधिकारियों पर कार्रवाई न्यायसंंगत नहीं’
पत्र में कहा गया कि राज्य में पदस्थापित आदिवासी, दलित पदाधिकारियों पर इस प्रकार का आदेश किसी विशेष राजनैतिक दल को चुनाव में प्रशासनिक सहयोग को अप्रत्यक्ष रूप से संरक्षित करता है। हम इन कार्रवाइयों का विरोध करते हैं एवं संयुक्त रूप से आपके समक्ष अपनी नाराजगी आपत्ति दर्ज करते हैं। इस पत्र में भाकपा(माले), राजद, कांग्रेस और झामुमो के नेताओं के हस्ताक्षर हैं।