गुमला – गुमला जिला मुख्यालय स्थित भारतीय जनता पार्टी के चुनावी कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित हुई।जिसमे झारखंड सरकार की पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने पत्रकारों से रूबरू हुई।
उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विमला प्रधान ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 25 बिंदुओं पर अपना संकल्प पत्र जारी किया है।
जिसमें गोगो दीदी योजना के तहत झारखंड के हर महिला को हर महीने ₹2100, लक्ष्मी जोहार योजना के तहत सभी परिवारों को 500 रु में गैस सिलेंडर साल में दो मुफ्त सिलेंडर देगी। सुनिश्चित रोजगार के लिये प्रयासरत 287500 सरकारी पदों पर भर्ती,संघर्षरत स्नातक युवाओं को 2 साल तक प्रतिमाह 2 हजार रु, सपनों को घर साकार करने के लिए 21 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना फ्री बालू के साथ, झारखंड में झारखंड के विद्यार्थियों को न्याय दिलाने के लिए प्रमुख पेपर लीक की सीबीआई जांच, अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ का निपटारा, ₹1 स्टैंप ड्यूटी से महिलाओं के नाम अचल संपत्ति का पंजीकरण,पुनर्वास आयोग का गठन,गरीब और पिछड़े वर्ग की प्रत्येक बालिकाओं के लिये केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा,मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत प्रत्येक गर्भवती महिला को अच्छे पोषण की और 21000 की वित्तीय सहायता,10 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज हर जिले में एक नर्सिंग कॉलेज, भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति,सहारा समूह में फंसे सभी निवेशकों के पैसों की वापसी, ऑपरेशन सुरक्षा के तहत मानव तस्करी का खात्मा, कृषक समिति के तहत 3100 प्रति क्विंटल तक धान ख़रीद, 24 घंटे में डब्त के माध्यम से तुरंत भुगतान,आदि संकल्प पार्टी के घोषणा पत्र में है, जिसे भाजपा विश्वास के साथ पूर्ण करेगी। विमला प्रधान ने कहा यूपीए गठबंधन के सरकार में पूरा बदहाल हो गया,आम आदमी असुरक्षित है, भाजपा जो कहती है वह करती है,जन-जन का समर्थन भाजपा को मिल रहा है। इस 2024 विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत लाकर सरकार बनाएगी।
इस मौके पर जिला महामंत्री यशवंत सिंह, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णदेव सिंह,जिला मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल,उज्वल सिन्हा, संतोष सिंह छोटेलाल उरांव भगत,गुड्डी नंदा, उज्वल मिश्रा सहित भाजपा नेता उपस्थित थे।
न्यूज – गनपत लाल चौरसिया