गुमला – गुमला जिला मुख्यालय में आगामी छठ पर्व को देखते हुए , गुमला थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने गुमला के नागरिकों से अपील करते हुए कहा गुमला में बीते दिनों लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थी पुलिस प्रशासन के तत्परता से चोरी की घटना में कमी आई है और पुलिस इस पर अंकुश लगाने में सफल हुई। फिर भी चोर मौका की तलाश में रहते हैं। छठ पर्व को देखते हुए उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि घर छोड़ते समय अपने अपने कीमती सामानों और नगद को सुरक्षित स्थान पर रखें। घर लंबे समय तक बंद रखते हैं तो इसकी सूचना स्थानीय थाना को जरूर दें। वही बताया छठ पर्व के दौरान पूरे शहर में गस्ती टीम को तैनात किया जाएगा। वही विशेष गश्ती टीम को सादे लिबास में शहर के विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जाएगा। किसी प्रकार की घटना होने पर तत्काल पुलिस द्वारा जारी नंबर 94 317 06206 और 7004400765 को दें।
न्यूज – गनपत लाल चौरसिया