23.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगोपाष्टमी पूजा क्षेत्र के समृद्धि का प्रतीक:- विजय आदित्य जूदेव

गोपाष्टमी पूजा क्षेत्र के समृद्धि का प्रतीक:- विजय आदित्य जूदेव

गुमला जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों और सुदूरग्रामीण क्षेत्रों सहित रायडीह प्रखंड में दो दिवासीय गोपाष्टमी पूजनोत्सव कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ। रायडीह प्रखंड के सुरसाँग थाना क्षेत्र के करंजकुर गांव में दो दिवासीय गोपाष्टमी पूजा शुक्रवार से कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। पूजा के प्रथम दिन गौ भक्तो के द्वारा पवित्र पालामाडा नदी से कलश में पवित्र जल उठा कर 1001 महिलाओं ने कलश यात्रा की। उस दौरान पालामाडा नदी में पुरोहित के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ महिलाओं को पूजा अर्चना कराया गया एवं उसके उपरांत महिलाओं ने कलश में जल भर कर अपने माथे में कलश रख कर जय श्री राम एव हरे राम हरे कृष्ण के भक्तिमय गीतों के साथ वे नदी से पवित्र जल लेकर श्री शिव मंदिर पहुचे। जंहा महिलाओं के द्वारा पालामाडा नदी से लाए गए उक्त पवित्र जल को शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर अर्पण किया और सनातन हिंदू धर्म के रीति रिवाज के साथ पुजा अर्चना करते हुयें 24 घंटे का अखंड हरि कृतन का शुभारंभ किया गया।

गोपाष्टमी पूजा महोत्सव में उपस्थित जशपुर राज परिवार के सदस्य विजय आदित्य जूदेव ने कहा की कार्तिक महीने के शुक्ला पक्ष के अष्टमी तिथि को इस क्षेत्र के गौ पलकों के द्वारा गोपाष्टमी पूजा के दौरान गौ माता की पूजा की जाती है जिससे की इस क्षेत्र की समृद्धि को दर्शाता है। उसके द्वारा कहा गया कि आज हमें अपने पशुधन की रक्षा करने की जरुरत है। आज भी क्षेत्र के लिये पशुधन बहुत महत्वपूर्ण है जो की क्षेत्र के किसानों के लिये बहुत ही जरुरत है. उन्होंने कहा की गौ माता में 33 प्रकार के देवी देवताओं का वास होता है। इस दौरान मुख्यरूप से भूपाल राम, विनीत लाल, बालमुकुंद सिंह, राजेश प्रसाद, पवन गुप्ता, दामोदर साव, सागर मिश्रा, बुधनाथ सिंह, फुदनाथ किसान , जगदीश सिंह, राम प्रसाद सिंह, महेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह,पप्पू कुमार सिंह, श्याम कुमार सिंह, दिगंबर मिश्रा, जगतपाल नगशिया, शकर नाथ पाण्डेय, सच्चिदानंद पंडा सहित सौकडो़ लोग उपस्थित थे।

न्यूज – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments