गुमला – गुमला जिला मुख्यालय स्थित गुमला सदर थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव निवासी 60 वर्षीय महिला बियारी देवी की सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर 1:00 बजे महिला अपने बच्चों के साथ मडुवा काटने खेत में गई हुई थी। जहां मडुवा काटने के क्रम में एक जहरीला सांप मडुवा खेत में छुपा हुआ था और उक्त महिला जैसे ही खेत में घुसी उक्त जहरीला सांप ने एकाएक अचानक उक्त महिला के पैर को डंस ( काट )लिया , महिला को कुछ काटने का एहसास हुआ और इसके बाद उक्त सांप झाड़ियां में जाकर छिप गया , और उक्त महिला के पैर में तेज लहर और जलन होने लगी तब महिला अपने बच्चों को लेकर अपने घर चली आई और परिजनों को उक्त घटना की जानकारी दी, तब परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिये,तत्काल गुमला सदर अस्पताल लेकर आयें जहां उसका इलाज चल रहा था , इसी क्रम में गुरुवार दिन को 1:00 बजे उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन बिलख बिलख कर रोने लगे। साथ ही उक्त शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कही और सदर अस्पताल में कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद उक्त परिजनों को उक्त शव सौंप दिया गया, तब उक्त शव को साथ लेकर अपने घर ले गए।
न्यूज – गनपत लाल चौरसिया