गुमला : – आजादी के 70 साल बाद भी उक्त आधुनिक युग में भी गुमला जिले के कई गांवों में आज तक नहीं पहुंच पाई हैं मूलभूत सुविधाएं , दोषी कौन,,,,,????? उक्त मूलभूत सुविधाओं , के अभाव में ढिबरी युग में जीने को विवश हैं , गुमला जिला अंतर्गत स्थित परमवीर अल्बर्ट एक्का जारी प्रखण्ड के ग्रामीण , परमवीर अल्बर्ट एक्का का जन्मस्थली
जारी प्रखंड अंतर्गत जरडा पंचायत के गुरुंदा कोना बंध कोना और उरई कोना गांव के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं , ना उनके गांव में शौचालय है , ना ही पीने का शुद्ध पानी और ना ही सड़क और बिजली की सुविधा , उक्त क्षेत्र के समाजसेवी सकलदीप नाथ शाहदेव ने गुरुवार को 3 बजे गांव का दौरा किया। उन्होंने बताया उक्त गांव जारी प्रखंड मुख्यालय से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इस गांव में 30 से 35 घर है। लेकिन आज तक इस गांव तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं बनाई गई , आवागमन के लिए लोग पथरीले रास्ते का सहारा लेते हैं , जिससे कई बार दुर्घटनाओं से भी रूबरू होना पड़ता है , ज्ञातव्य हैं की आदिम जनजाति बहुल इस गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंची हैं , लोग नदी के बालू कोड़कर और चुआं बनाकर उसका पानी पीते हैं , पेंट रोग का शिकार हो रहे हैं, जबकि इस गांव में सोलर प्लेट आधारित जल मीनार भी लगाया गया था , लेकिन वह काम नहीं करता है। हर 5 साल में नेता भी किसी तरह इस गांव तक पहुंचते हैं और विकास करने के नाम पर लोगों से मात्र आश्वासन देकर वोट की लूट कर चले जाते हैं और फिर 5 साल बाद उक्त गांव के ग्रामीणों को छल कपट और भ्रमित कर वोट लेकिन चुनाव जीतने के बाद उनका दर्शन दुर्लभ हो जाता है। लेकिन इन ग्रामीणों की सुनने वाला 70 वर्ष बाद भी कोई नहीं है देखन हारा उनका एक मात्र और मात्र हैं भगवान सहारा।
न्यूज – गनपत लाल चौरसिया