22.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihजिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने मतदान की तैयारियों का निरीक्षण...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने मतदान की तैयारियों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश 

गिरिडीह : 20 नवंबर को होनेवाले मतदान की तैयारियों के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने मंगलवार को डिस्पैच सेंटर कृषि फार्म हाउस, पचंबा, विवाह भवन, महेशलुंडी तथा गिरिडीह कॉलेज मुख्य कैंपस और बहुद्देशीय भवन आदि का निरीक्षण कर सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैरिकेडिंग, पंडाल व अन्य सुविधाओं का मुआयना करते हुए व्यवस्था के संबंध में कई निर्देश दिए।

डीसी ने विधि व सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया

डीसी ने विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। साथ ही आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, भयमुक्त एवं व्यवस्थित तरीके से निर्वाचन कार्य के संपादन को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सुगमतापूर्वक सामग्रियों के डिस्पैच को लेकर कई उचित दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदानकर्मियों को सुगमतापूर्वक सारी सामग्री का वितरण हो, इसके लिए आवश्यक तैयारी कर लें। मतदान कर्मियों के लिए बैठने की व्यवस्था, शौचालय, पानी की व्यवस्था रखेंगे। वाहनों की पार्किंग को लेकर उचित दिशा निर्देश दिया गया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments